दिल्ली में सभी स्कूल 19 नवंबर तक बंद, बढ़े वायु प्रदूषण के चलते छुट्टी

नई दिल्ली, BNM News: दिल्ली में वायु प्रदूषण अभी बेहद खराब श्रेणी में बना हुआ है। जिसके चलते लोगों को कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, इसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने स्कूलों को 18 नवंबर तक बंद करने का आदेश दिया है। लेकिन रविवार को 19 नवंबर पड़ रहा है। ऐसे में स्कूल 20 नवंबर से खुलेंगे। आदेश में कहा गया है कि बढ़े प्रदूषण के चलते समय से पहले विंटर ब्रेक का फैसला लिया गया है। आपको बता दें कि दिल्ली के स्कूलों के लिए शीतकालीन अवकाश आमतौर पर दिसंबर-जनवरी के लिए निर्धारित किया जाता है। हालांकि, प्रदूषण के कारण दिल्ली के सभी स्कूलों को अब शीतकालीन अवकाश लेने का औपचारिक आदेश जारी कर दिया गया है।

दरअसल, स्कूलों में विंटर ब्रेक की छुट्टियां अमुमन दिसंबर-जनवरी के महीने में घोषित की जाती हैं लेकिन इस बार सरकार ने काफी पहले सर्दी की छुट्टियां घोषित कर दी हैं। दिल्ली सरकार का यह फैसला बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। पिछले कई दिनों से दिल्ली में वायु प्रदूषण ‘खतरनाक’ स्थिति पर बना हुआ है। कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 900 के पार तक पहुंच गया है। बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 10वीं और 12वीं क्लास छात्रों को छोड़कर सभी क्लासेस 10 नवंबर तक ऑनलाइन मोड में चल रही थीं। लेकिन इस बीच अरविंद केजरीवाल ने समय से पहले ही सर्दी की छुट्टियां घोषित करने का निर्देश जारी किया है।

3 नवंबर से बंद हैं स्कूल
इससे पहले गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी के सभी सरकारी और प्राइमरी स्कूलों को दो दिन बंद रखने की घोषणा की थी। नर्सरी से कक्षा 5 तक के सभी स्कूल शुक्रवार और शनिवार (3 और 4 नवंबर) को बंद रहे। हालांकि इस दौरान ऑनलाइन क्लासेस जारी रही। अब रविवार को भी दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण और बढ़ गया है। कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लेवल 900 के पार पहुंच गया है। बता दें कि सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर को प्रदूषण से अभी राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। क्योंकि तेज हवा और बारिश वायु प्रदूषण से छुटकारा मिल सकता है, लेकिन आने वाले दिनों में बारिश के कोई आसार नहीं बन रहे हैं।

You may have missed