लखनऊ के होटल में परिवार के 5 लोगों की हत्या, बेटे के साथ बाप ने पत्नी और 4 बेटियों को मारा

लखनऊ, बीएनएम न्यूजः लखनऊ के होटल में एक परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई। पिता ने बेटे के साथ मिलकर पूरे परिवार को खत्म कर दिया। वारदात के बाद बेटा होटल में बैठा रहा। पुलिस पूछताछ में बेटे ने पिता के साथ वारदात की बात कबूली। कहा- पिता आत्महत्या के लिए होटल से निकले हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है।
डीसीपी रवीना त्यागी ने बताया कि पिता का नाम बदरूद्दीन और बेटे का नाम अरशद (24) है। अरशद ने बताया कि 31 दिसंबर की रात अपनी मां आसमां, 4 बहन- आलिया (9), अक्सा (16), अल्शिया (19) और रहमीन (18) की हत्या की। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो अरशद ने वारदात में पिता के भी शामिल होने की बात कही। पुलिस ने अरशद को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया- 30 दिसंबर को सभी 7 लोग आगरा से लखनऊ आए थे। चारबाग के पास नाका इलाके में होटल शरनजीत में कमरा लिया था। आरोपी ने हत्या का कारण पारिवारिक कलह बताया है। हालांकि, ऐसी कौन सी वजह थी कि पूरे परिवार को खत्म कर दिया। यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। परिवार आगरा के इस्लाम नगर, टेढ़ी बगिया, कुबेरपुर का रहने वाला था। पुलिस की एक टीम वहां भी पहुंच गई है।
एक कमरे में सभी शव, गले-हाथों पर निशान
मां और बहनों की हत्या के बाद बेटे ने ही होटल को सूचना दी, इसके बाद पुलिस पहुंची। पूरा परिवार होटल के कमरा नंबर-109 में ठहरा हुआ था। वहां अरशद कमरे में शवों के पास बैठा मिला। मृतकों के गले और कलाई पर चोट के निशान हैं। ऐसे में हत्या कैसे हुई यह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट हो पाएगा। हालांकि, आशंका है कि गला दबाकर और कलाई काटकर हत्या की गई।
फॉरेंसिक टीम ने कमरा सील किया
फॉरेंसिक टीम ने जांच के बाद कमरा सील कर दिया। बेड की चादर व अन्य एविडेंस को कलेक्ट करके जांच के लिए लैब भेज दिया। होटल के अन्य कमरों में कौन-कौन रुका था, इसकी जानकारी की जा रही है। आसपास के CCTV चेक किए जा रहे हैं। ताकि परिवार की एक्टिविटी क्या रही, इसका पता लगाया जा सके। होटल शरनजीत चारबाग के पास नाका इलाके की संकरी गलियों में है। 5 लोगों की हत्या की खबर मिलते ही यहां भीड़ लग गई।
रात 12 बजे तक परिवार जागा
लखनऊ में होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा भी शरनजीत होटल पहुंचे। उन्होंने कहा- आगरा से आए एक परिवार के 7 लोग यहां रुके थे। परिवार के मुखिया ने ही सभी का मर्डर किया है। वह लापता है। उसका बेटा गिरफ्त में है। वह बता रहा है कि उसके पिता सुसाइड करने गए हैं। सुबह 8 बजे हमें घटना की सूचना मिली। रात में 12-1 बजे तो सब जाग रहे थे। वारदात उसके बाद की है। पूरे परिवार की ID होटल के पास है। कल शाम को 8 बजे उनको नीचे उतरते देखा गया था।
अरशद ने पुलिस को बताया, क्यों की पूरे परिवार की हत्या
पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में अरशद ने बताया कि आगरा में मुहल्ले के लोग परिवार को परेशान कर रहे थे। डर था कि उसे कुछ हो गया तो मां और बहन का क्या होगा। इसलिए इसने उनको मारने का फैसला किया। अरशद परिवार को पहले अजमेर लेकर गया।
फिर लखनऊ लाकर सभी को होटल में रुकवाया। रात में शराब पिलाई। कुछ के मुंह में कपड़ा डालकर दुपट्टे से गला दबा दिया और कुछ की कलाई ब्लेड से काट दी। इसमें पिता ने भी मदद की। हत्या के बाद पिता को रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया। खुद थाने पहुंचकर पूरी वारदात की सूचना दी। पुलिस ने कत्ल में इस्तेमाल ब्लेड और दुपट्टा बरामद कर लिया।