Aaj Ka Karmveer Award 2023: शरद पवार, सुष्मिता सेन, रंजीत व अन्य हस्तियों को किया गया सम्मानित
मुंबई, बीएनएम न्यूज। प्रतिष्ठित पुरस्कार आज का कर्मवीर पुरस्कार 2023 (Aaj Ka Karmveer Award 2023) के तीसरे संस्करण मुंबई के गरवारे क्लब में शनिवार को देश और विदेश के विशेष अतिथियों के सामने दिया गया। इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
इन्हें मिला सम्मान
इस बार का ‘आज का कर्मवीर-2023’ (Aaj Ka Karmveer Award 2023) लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार इन महान हस्तियों को दिया गया। जिसमें राकांपा (NCP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar), महाराष्ट्र के पूर्व पुलिस महानिदेशक डॉ. पीएस पसरीचा (Dr. PS Pasricha), अभिनेता रंजीत (Rajit), ठाकुर शिक्षा समूह के अध्यक्ष वीके सिंह, अभिनेत्री सुष्मिता सेन (Sushmita Sen), फिल्म निर्देशक अनिल शर्मा (Anil Sharma), एनआरोज डेवलपर्स
रियल एस्टेट के व्यापार प्रमोटर दक्षेन्द्र अग्रवाल, पेनोन फार्मा स्वास्थ्य देखभाल के प्रमोटर राजीव कुमार सिंह, करभार सिस्टम्स एलएलसी के सीओओ सुमित मोरे, शिक्षा से फिनटेक, बिहार के गया के मगध विश्वविद्यालय
के वीसी प्रोफेसर डॉ.एसपी शाही, मुंबई के एचएसएनसी यूनिवर्सिटी की वीसी हेमलता बागला, शिवाजीराव नॉलेज सिटी रक्षा के क्षेत्र में निदेशक हर्ष झोण्डले, मेजर (डॉ.) सुरेंद्र पूनिया, वाइस एडमिरल एसकेके कृष्णन और दिल्ली के पूर्व विधायक व कमांडो सुरेंद्र सिंह शामिल रहे ।
समारोह में ये रहे मौजूद
पुरस्कार समोरोह में मुख्य अतिथि के तौर पर स्वामी चिदानंद सरस्वती जी, स्वामी सुशील महाराज, विशिष्ट अतिथि दातो राजाबिल अब्दुल रहमान (कोषाध्यक्ष, पेरगेराकन पेमुडा यूएमएनओ, मलेशिया), एमिरेट्स होल्डिंग ग्रुप के अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ शेख की उपस्थिति रहे। मुंबई के भाजपा उपाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी, विधायक भारती लावेकर, एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता ऐश्वर्या कैलाश मिश्रा, आईपीएस ज्योति कलश, महाराष्ट्र के पूर्व पुलिस महानिदेशक डॉ. पी एस पसरीचा, अभिनेत्री सुष्मिता सेन, टीम गदर-2 के अवनि मोदी, निर्देशक मेहुल कुमार, मुंबई के दैनिक भाष्कर के रेजिडेंट एडिटर विजय सिंह कौशिक, पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स के डा. रणजीत मेहता, रिलायंस मेंटर के विश्व विजय सिंह, अभिनेता रंजीत, निर्देशक और निर्माता राजेश साथी, एनएससी कमांडो और पूर्व विधायक कमांडो सुरेंद्र सिंह, मेजर सुरेंद्र पुनिया, समाजवादी नेता संजय केडिया, कुलपति डॉ. एसपी साही, मुंबई की बेस्ट यूनिवर्सिटी की वीसी डॉ. हेमलता बागला, अमेरिकी अभिनेता जे. ब्रैंडन हिल, शिक्षक एस. हेलेन ज्वोलफर, कालेश्वर पूर्व के अध्यक्ष तात्याना के. रेम्पपाल, कालेश्वर पूर्व के उपाध्यक्ष ताबियास गोन्शोरेक और वास्तुकार हेइको बेनेके, दातो रोजाबिल ए. रहमान, फिजियोथेरेपिस्ट जोक डी क्रून, बिजनेस ओनर एडॉल्फ ज्वोल्फर, शिक्षक एलिना बेनेके मौजूद रहे। इस दौरान अखंड राजपुताना सेवासंघ के अध्यक्ष आरपी सिंह भी मौजूद रहे।