आमिर खान की बेटी आयरा ने नूपुर शिखरे को बनाया अपना हमसफर
मुंबई, BNM News : आमिर खान की बेटी आयरा के दूल्हे नूपुर शिखरे बुधवार को अलग अंदाज में वैवाहिक स्थल पर पहुंचे। लगभग 30 वर्षीय फिटनेस ट्रेनर नूपूर शिखरे मुंबई के सांताक्रूज स्थित अपने आवास से लगभग 8 किलोमीटर जागिंग करते हुए वैवाहिक स्थल बांद्रा तक पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एथलीट वाला कपड़ा पहना हुआ था। उनका यह वीडियो इंटरनेट पर खूब प्रसारित हुआ है। वैवाहिक स्थल के बाहर ढोल की थाप पर वह अपने दोस्तों के साथ थिरके भी। अपनी बारात में नूपुर शिखरे ने मम्मी के साथ जोरदार डांस किया और खूब ठुमके लगाए। आमिर खान के दामाद का ऐसा अंदाज देख किसी को विश्वास नहीं हो रहा था। इसके बाद पारंपरिक परिधान पहनीं 26 वर्षीय आयरा और नूपुर ने मुंबई के पांच सितारा होटल में शादी का पंजीकरण अपने स्वजन और करीबी दोस्तों के बीच कराया। आपको बता दें कि नूपुर फिटनेस ट्रेनर हैं। वो कई जानी-मानी हस्तियों के जिम ट्रेनर भी रह चुके हैं। आइरा और उनकी पहली मुलाकात जिम में ही हुई थी। साल 2020 में दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था।
नूपुर शिखरे जागिंग करते हुए पहुंचे वैवाहिक स्थल
इसके बाद दोनों की रिसेप्शन पार्टी हुई। इस दौरान नूपुर नीले रंग की पोशाक पहने दिखे। शादी में उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी भी पहुंची। आठ जनवरी को उदयपुर में दोनों की शादी का भव्य समारोह भी होगा। फिल्म जगत के लोगों के लिए 13 जनवरी को मुंबई में रिसेप्शन रखा जाएगा। आयरा आमिर की पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी हैं। शादी से पहले आमिर खान और उनकी पूर्व पत्नी रीना दत्ता के घर को सजाया गया।
8 जनवरी को होगी शादी
आयरा खान और नूपुर शिकरे ने तीन जनवरी को कोर्ट मैरिज की है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शादी का पंजीकरण कराने के बाद जोड़ा 8 जनवरी को महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाज से उदयपुर में शादी के बंधन में बंधेगा। आयरा और नूपुर ने बुधवार को मुंबई में अधिकारियों की मौजूदगी में ताज एंड्स में अपनी शादी का पंजीकरण कराया।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन