मुझे अकेले रहना पसंद नहीं, तीसरी शादी पर आमिर खान ने कही यह बात

आमिर खान।
मुंबई, बीएमएम न्यूज। रिश्ते तोड़ना और जोड़ना आसान नहीं होता। अभिनेता आमिर खान भी इस बात को मानते हैं। अपनी दो शादियों में नाकामयाब रहे आमिर अकेले नहीं रह सकते हैं। यह बात उन्होंने कही रिया चक्रवर्ती के पाडकास्ट में। जब रिया ने उनसे पूछा कि आपने दो शादियां की हैं, मुझे इस पर राय दीजिए? इस पर अपनी पूर्व पत्नियों रीना दत्ता और किरण राव से अलग हो चुके आमिर बोले कि मैं शादी में दो दफे नाकामयाब हो चुका हूं, तो मुझसे राय मत लो। मुझे अकेले रहना पसंद नहीं है। अकेले टाइप का इंसान नहीं हूं। मुझे हमसफर चाहिए। रीना और किरण के नजदीक हूं, हम परिवार हैं।
जीवन का दूसरा अध्याय शुरू हुआ है
क्या आमिर फिर से शादी करेंगे? इस पर वह बोले कि मैं 59 (साल) का हूं, अब कहां शादी करूंगा। मुश्किल लग रहा है। अपने परिवार से दोबारा जुड़ा हूं, बच्चे हैं, भाई-बहन हैं। इस वक्त तो नहीं करूंगा। जो मेरे नजदीक हैं, मैं उनसे खुश हूं। बेहतर इंसान बनने की कोशिश कर रहा हूं। जीवन का दूसरा अध्याय शुरू हुआ है। आगे आमिर ने अपनी फिल्म सितारे जमीं पर को लेकर बताया कि शूटिंग पूरी हो चुकी है। इसके साथ ही मैंने एक और बड़ा निर्णय लिया है कि 70 साल का होने तक मेरे पास 10-11 साल हैं। इन दस वर्षों में अगर ओरिजिनल स्टाइल (आमिर साल दो-तीन साल में एक फिल्म करते हैं) में काम करूं, तो 10 साल में पांच फिल्में बनेंगी। मैं जाते-जाते अपने आप को एक प्लेटफार्म बनाना चाहता हूं, ताकि जो मेरे जैसी प्रतिभा है, उनके लिए प्लेटफार्म बन जाऊं।
एक्टिंग ने परिवार से दूर कर दिया
साल 2022 में रिलीज हुई आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। इसके बाद आमिर खान ने फिल्मों से ब्रेक लेने की घोषणा की थी। हालांकि अब अभिनेता ने खुलासा किया है कि फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बनाने की वजह उनकी फिल्म फ्लॉप होना नहीं थी। बल्कि ये फैसला वो सालों पहले परिवार के लिए ले चुके थे। आमिर ने बताया है कि फिल्मों के जुनून के चलते उन्होंने अपने बच्चों को, मां को समय नहीं दिया। इस बात का उन्हें अफसोस भी है और गुस्सा भी। यही वजह है कि 56 साल की उम्र में उन्होंने फिल्में छोड़कर परिवार को वक्त देने का फैसला किया है।
मैं 24 घंटे काम करता था। लोग पूछते थे आप 3 साल में एक फिल्म करते हैं, इतना क्या बिजी रहते हैं। लेकिन मैं वो 3 साल एक फिल्म में लगाता था। मैं एक फिल्म में इतना खो जाता था, जितना लोग 10 फिल्मों में नहीं खोते। मैं किसी दूसरी चीज के बारे में नहीं सोचता था।
मेरी जिंदगी का टर्निंग पॉइंट
ये कहते ही आमिर खान रो पड़े। काफी देर तक अपने आंसुओं पर काबू पाने की कोशिश करने के बाद आमिर खान ने कहा, मुझे ये एहसास हुआ कि जो वक्त गुजर चुका है, वो वापस नहीं आएगा। आयरा-जुनैद का बचपन कभी वापस नहीं आएगा। पिछले 30 साल मैं जो अम्मी के साथ गुजार सकता था, वो दोबारा वापस नहीं आएगा। उन्होंने कभी कोई शिकायत नहीं की। उन्हें लगता था मैं अपने काम में खोया हुआ हूं। उसे स्वीकार करना मेरी जिंदगी का टर्निंग पॉइंट था। फिर मैंने एक फैसला लिया कि जिस चीज ने मुझे मेरी फेमिली से दूर खींचा है, मैं उसे छोड़ दूंगा।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन