Aaradhya Bachchan: स्कूल फंक्शन में पहली बार दिखा आराध्या बच्चन का पूरा चेहरा, शानदार परफॉर्मेंस देख वीडियो बनाती रहीं मॉम ऐश्वर्या राय, देखें तस्वीरें
मुंबई, BNM News: Aaradhya Bachchan Stage Performance: आराध्या बच्चन ने स्कूल में शानदार परफॉर्मेंस दी है। उनकी परफॉर्मेंस देखने पहुंचीं उनकी मां ऐश्वर्या राय उनका वीडियो बनाती नजर आईं। अमिताभ बच्चन की पोती और ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन ने अपने स्कूल के एनुअल फंक्शन में जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है। उन्होंने फंक्शन में ड्रामा में पार्टिसिपेट किया। उनकी परफॉर्मेंस का लुक सामने आया है जिसमें वे ब्लैक आउटफिट में दिख रही हैं। ब्लैक गाउन, स्मोकी मेकअप और हैवी जूलरी के साथ आराध्या खूबसूरत नजर आईं।
वह अपने किरदार में डूबी हुई थीं। आराध्या दूसरे बच्चों के साथ परफॉर्म करती दिखीं। तस्वीरों से ऐसा लग रहा है जैसे वे किसी राजकुमारी का किरदार निभा रही हैं। आराध्या की पूरी फैमिली उनकी परफॉर्मेंस देखने इवेंट में पहुंची थीं। पापा अभिषेक, मॉम ऐश्वर्या और दादा अमिताभ बच्चन के साथ-साथ कजन अगत्स्य भी इस दौरान मौजूद रहे।
कैसा है आराध्या का वीडियो
सोशल मीडिया पर आराध्या बच्चन की एक्टिंग का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और नेटिजन्स इसे काफी पसंद कर रहे हैं। आराध्या की एक्टिंग को देख फैन्स उस पर खूब प्यार लुटा रहे हैं और ऐश्वर्या राय बच्चन को याद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर कुछ वीडियोज ऐसे भी सामने आए हैं, जहां ऐश्वर्या के पुराने वीडियोज के साथ आराध्या के इस वीडियो को दिखाया गया है और आराध्या को मां जैसा बेहतरीन एक्टर बताया गया है।
Acting peaked here 🥹😭…
I’m sorry all those other star kids must take notes from her 😃🤌🏻
.
.#aaradhya#AishwaryaRaiBachchan #AishwaryaRai #Archies pic.twitter.com/JXrLR6uNwM— Varun (@stayhappyhuman) December 15, 2023
ऐश्वर्या ने रिकॉर्ड किया वीडियो
आराध्या के वीडियों में वो एक गाने पर थोड़े बहुत डांस मूव्स भी करती दिख रही हैं। वहीं आराध्या बच्चन की दमदार एक्टिंग देख ऐश्वर्या भी काफी खुश दिख रही हैं और खुद ही बेटी का वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड करती दिख रही हैं। वहीं वीडियो में दिख रहा है कि ऐश्वर्या के साथ में अग्सत्य नंदा और एक्ट्रेस की मां वृंदा राय भी मौजूद हैं। ये दोनों भी आराध्या को देख काफी खुश नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि इन दिनों ऐश्वर्या और अभिषेक पर्सनल लाइफ को लेकर भी खबरों में हैं।
अफवाहों पर लगा विराम
पिछले कई दिनों से बॉलीवुड के गलियारों में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के अलग होने की अफवाहें फैली हुई हैं। हाल में ये खबर भी सामने आई है कि ऐश्वर्या ने बच्चन हाउस छोड़ दिया। लेकिन एक बार फिर बेटी के स्कूल में फंक्शन में साथ स्पॉट होकर कपल ने अफवाहों पर विराम लगा दिया है। वहीं ऐश्वर्या और अभिषेक के साथ-साथ अमिताभ बच्चन भी धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में अपनी लाडली पोती आराध्या का फंक्शन अटेंड करने के लिए पहुंचे।