Earthquake in Gujarat: कर्नाटक के बाद गुजरात के कच्छ में भूकंप के झटके, 4.2 तीव्रता का भूकंप
अहमदाबाद, एजेंसी: गुजरात के कच्छ जिले के रापर कस्बे के पास शुक्रवार सुबह 4.2 तीव्रता का भूकंप आया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान जान-माल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है। भूकंप विज्ञान अनुसंधान संस्थान के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘कच्छ जिले के रापर से 19 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में सुबह करीब नौ बजे भूकंप आया जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.2 तीव्रता मापी गई। अधिकारियों ने बताया कि भूकंप का केंद्र पृथ्वी की सतह से 19.5 किलोमीटर गहराई में था। अधिकारियों ने बताया कि भूकंप का असर राजकोट में भी महसूस किया गया और किसी प्रकार के नुकसान की कोई जानकारी अभी तक नहीं मिली है।
शुक्रवार तो देश के तीन राज्यों में कांपी धरती
बता दें कि शुक्रवार यानी 8 दिसंबर को देश के तीन राज्यों में सुबह-सुबह धरती कांपी। सबसे पहले सुबह 6 बजकर 52 मिनट पर कर्नाटक के विजयपुरा जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.1 मापी गई। इसके कुछ देर बाद यानी 7.39 बजे तमिलनाडु के चेंगलपेट जिले में धरती कांपी। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.2 मापी गई। जबकि सुबह 9 बजे गुजरात के कच्छ में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 4.2 रही। जो आए आए भूकंपों में सबसे ज्यादा शक्तिशाली था। राहत की बात ये है कि तीनों राज्यों में आज आए भूकंप से कहीं से भी किसी भी प्रकार की जान माल की नुकसान नहीं हुई है।
कल असम में आया था भूकंप
बता दें कि हाल के दिनों में राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों और शहरों में भूकंप के तेज झटके आए हैं।कल यानी 7 दिसंबर गुरुवार की सुबह 5.42 बजे असम के गुवाहाटी में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5 मापी गई थी। इस भूकंप से भी कोई नुकसान की खबर सामने नहीं आई थी। हालांकि, सुबह-सुबह आए इस भूकंप के लोग बुरी तरह से दहशत में आ गए थे।