अजय जडेजा ने ईशान किशन को टीम इंडिया में पूरे मौके नहीं मिलने पर उठाए सवाल, कही यह बात
नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज। टीम इंडिया के तेज तर्रार विकेटकीपर और बल्लेबाज ईशान किशन को हाल में ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में केवल तीन मुकाबले में ही खेलने को मौका मिला। इससे पहले ईशान किशन को आइसीसी वनडे विश्व कप में सिर्फ दा मैचों में खेलने का मौका मिला। वह भी मौका तब मिला, जब शुभमन गिल बीमार हो गए। शुभमन के आते ही ईशान की छुट्टी हो गई। ऐसे में किशन को टीम से लगातार अंदर-बाहर होने को लेकर अजय जडेजा ने नाराजगी जाहिर हैं।
ईशान की अनदेखी बर्दाश्त नहीं कर पाया यह धुरंधर ?
ईशान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे व पांचवें टी20 मैच के प्लेइंग इलेवन में नहीं चुना गया। प्लेइंग इलेवन में ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर और जितेश शर्मा जैसे बल्लेबाजों की मौजूदगी के कारण ईशान को मौका नहीं मिल पाया। भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज अजय जडेजा ईशान किशन को टुकड़ों में मौके दिए जाने की वजह से नाखुश हैं। अजय जडेजा ने एक इंटरव्यू में कहा कि ईशान किशन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी पांच मैचों की टी20 सीरीज भी नहीं खेली। ईशान किशन को तीन मैचों के बाद आराम करने के लिए घर भेज दिया गया था। तो अगर यह जारी रहेगा, तो आप कैसे सुनिश्चित करेंगे कि वह पूरी तरह से तैयार हैं?’
क्या 3 टी20 मैच खेलकर ही थक गए थे ईशान?
जडेजा ने कहा कि वर्ल्ड कप 2023 के तुरंत बाद एक सीरीज थी। ईशान ने तीन मैच खेले और घर चले गए। क्या वह वास्तव में तीन मैचों के बाद इतना थक गए थे कि उन्हें आराम की जरूरत थी? ईशान ने वर्ल्ड कप 2023 में भी सभी मैच नहीं खेले। वह इसका हकदार था। वर्ल्ड कप 2023 के पहले कुछ मैचों की प्लेइंग इलेवन में उसकी जगह थी। कितने भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छे दिन पर दोहरा शतक बनाया है? वह अपना दिन होने पर मैच का रुख बदल सकता है। उन्होंने चयनकर्ताओं और भारतीय क्रिकेट बोर्ड से पूछा, ईशान आखिर कब तैयार होगा? क्या हर समय आप उसे ट्रायल में रखेंगे? पिछले दो साल में उन्होंने कितने खेल खेले हैं? भारतीय क्रिकेट की यह समस्या आज की नहीं है। यह बहुत पुरानी समस्या है कि हम खिलाड़ियों को चुनते नहीं बल्कि उन्हें अस्वीकार कर देते हैं।’