Mulayam Singh Yadav Memorial Saifai: सैफई में मुलायम के भव्य स्मारक का अखिलेश यादव ने किया शिलान्यास
इटावा, BNM News : समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की याद में सैफई में बनने जा रहे भव्य स्मारक का शिलान्यास हवन-पूजन के साथ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, शिवपाल सिंह यादव व रामगोपाल यादव ने किया। सैफई महोत्सव मैदान में मुलायम के समाधिस्थल के पास 8.3 एकड़ जमीन पर 80 करोड़ रुपये से स्मारक बनाया जाना प्रस्तावित है। इसमें मुलायम की प्रतिमा के साथ ही म्यूजियम होगा, जिसमें उनसे जुड़ी वस्तुओं को रखा जाएगा।
सपा संरक्षक की जयंती के अवसर पर उनके समाधि स्थल को फूलों से सजाया गया और एक बड़ी सी तस्वीर भी लगाई गई है। अखिलेश यादव ने पूरे विधि विधान और मंत्रोच्चारण के बीच स्मारक का भूमि पूजन और शिलान्यास किया। इस मौके पर उनके साथ चाचा शिवपाल यादव, राम गोपाल यादव और चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव समेत परिवार के कई करीबी सदस्य मौजूद रहे।
अखिलेश यादव ने मंत्रोच्चारण के बीच स्मारक के लिए पहला फावड़ा चलाते हुए खुदाई की, इसके बाद चाचा राम गोपाल यादव ने फावड़ा चलाते हुए भूमि पूजन की प्रक्रिया की। इस अवसर पर देशभर से तमाम सपा कार्यकर्ता सैफई पहुंचे हैं। माना जा रहा है कि इस कार्यक्रम में करीब पच्चीस हजार से अधिक लोगों के पहुंचने की संभावना है।
विश्वस्तरीय स्मारक का होगा निर्माण
सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की याद में बनाया जाने वाला ये स्मारक विश्वस्तरीय होगा। ये स्मारक 8.3 हेक्टेयर जमीन पर बनेगा। स्मारक की भव्यता बढ़ाने के लिए साढे चार एकड़ जमीन में सुविधाओं से लैस पार्क का निर्माण होगा। इस स्मारक को बनवाने में करीब 80 करोड़ रुपये की लागत आएगी। अखिलेश यादव ने पिछले दिनो पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ही इस स्मारक को बनाने की घोषणा की थी। इस स्मारक में नेताजी के जीवन की सादगी और लोक कलाओं की झलक देखने को मिलेगा।