बेटी और बेटे ने मिलकर की पिता की हत्या, हैवानियत का लगाया आरोप
जयपुर, बीएनएम न्यूज। Alwar News: राजस्थान में अलवर जिले के मालाखेड़ा में एक बेटी ने अपने भाई के साथ मिलकर पिता की हत्या कर दी। उन्होंने शव को छह दिन तक छुपाए रखा । गुरुवार को पूरी घटना का खुलासा हुआ है। पूछताछ में 19 वर्षीय बेटी ने बताया कि पिता मां के साथ प्रतिदिन मारपीट करता था। कई तरह से अत्याचार करता था। वह शैतान था, इसलिए उसने 12 साल के छोटे भाई के साथ मिलकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। मृतक की पत्नी ने बताया कि वह बेटी से भी छेड़छाड़ करता था।
हत्या में मृतक की पत्नी और भतीजे ने साथ दिया
जानकारी के अनुसार छह दिसंबर को योजना बनाकर मृतक की पत्नी, बेटी, बेटा और भतीजे ने मिलकर हत्या की योजना बनाई। उसी दिन मृतक को गांव से कुछ दूर बातचीत करते हुए जंगल में ले गए। वहां बेटी और बेटे ने पिता का गला दबा दिया। फिर पत्थर से सिर में वार कर हत्या कर दी। शव वहीं फेंक दिया। इस काम में मृतक की पत्नी और भतीजे ने साथ दिया। मृतक की पत्नी, बेटी और भतीजे को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया। बेटी ने जब पुलिस को बयान दिए तो वे भी हैरान हो गए कि एक बाप कैसे हैवानियत की हदें पार कर सकता है।
आरोपितों को उन्हें हत्या पर कोई अफसोस नहीं
आठ दिसंबर को मृतक की पत्नी ने राजगढ़ पुलिस थाने में पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। 12 दिसंबर को पुलिस को जंगल में शव पड़ा होने की सूचना मिली। जांच के दौरान पुलिस ने मृतक की पत्नी और बच्चों से पूछताछ की । जांच में हत्या का खुलासा हो गया। पुलिस थाना अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। उन्हें हत्या पर कोई अफसोस नहीं है। पुलिस ने फिलहाल आरोपितों के नाम सार्वजनिक नहीं किए हैं।