अमित शाह बोले,Pok हमारा है और हमारा रहेगा, हम देश का बंटवारा नहीं होने देंगे

जौनपुर,बीएनएम न्यूज: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह(Amit Shah) जौनपुर ( Jaunpur) पहुंचे हैं। जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं जनता को भगवान मानकर प्रणाम करता हूं। आप के लिए यहां आया हूं। बीपी सरोज (BP Saroj) को जिताने के लिए यहां आया हूं।
लोगों से कहा कि आप लोग 47 डिग्री तापमान में यहां आए हैं। मैं सही कहता हूं मैने ऐसी सभा नहीं देखी। आप का बहुत अभिवादन करता हूं। अमित शाह ने कहा कि कोई है क्या प्रधान मंत्री बनने लायक, विपक्ष का कोई भी नेता पीएम नहीं बन सकता। उन्होंने विपक्षी नेताओं के नाम, शरद पवार, ममता बनर्जी, लालू यादव, राहुल गांधी का नाम लेकर पूछा कि ये लोग पीएम बन सकते हैं क्या।
कांग्रेस के लोग झूठ फैला रहे
अमित शाह ने कहा कांग्रेस के लोग झूठ फैला रहे कि मोदी सत्ता में आए तो आरक्षण खत्म कर देंगे। तेलंगाना और कर्नाटक में इन लोगों ने मुस्लिम को आरक्षण दिया। जो ओबीसी का था। किया इन लोगों ने आरोप बीजेपी पर लगा रहे। आप मोदी जी को तीसरी बार पीएम बना दो मुस्लिम का आरक्षण खत्म कर के SC, ST और ओबीसी को दूंगा। आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी दूसरी बार देश का बंटवारा करना चाहती थी। हमने कहा भारतीय जनता पार्टी देश का बंटवारा नहीं होने देगी।
मछलीशहर (उत्तर प्रदेश) हर बूथ पर कमल खिलाने को तैयार है। जनसभा से लाइव… https://t.co/k4ktFx5D2K
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) May 19, 2024
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मोदी जी ने कोविड का टीका सगवाया। वहीं राहुल बाबा और अखिलेश यादव कहते थे कि ये मोदी का टीका है। इसे मत लगाना। लेकिन ये तो अच्छा हुआ मड़ियाहूं वाले राहुल की बात नहीं सुनते, और टीका लगा लिया।
अमित शाह बोले इंडिया गठबंधन चाहती है कि राम मंदिर को पुनः तोड़ दिया जाए। इंडिया गठबंधन के नेता एक-एक साल के लिए प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं, जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाना बीजेपी की प्राथमिकता थी उसी पर भाजपा ने अपनी मोहर लगाई, POK जम्मू कश्मीर का अभिन्न अंग था और रहेगा, आने वाले समय में बीजेपी (BJP) सरकार जम्मू कश्मीर का POK लेकर रहेगी।
CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन