Anant Ambani Pre Wedding Ceremony: अनंत अंबानी के प्री वेडिंग समारोह में ड्रोन शो के बीच रिहाना ने जलवा बिखेरा

जामनगर, एजेंसी : देश-दुनिया के अतिविशिष्ट मेहमानों का गुजरात के जामनगर में तांता लग गया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के तीन दिवसीय प्री-वेडिंग समारोह के पहले दिन अमेरिकी पाप गायिका रिहाना ने ड्रोन शो के साथ गाने गाए। संगीत की थाप पर रिहाना और असंख्य ड्रोन रोशनी बिखेरते हुए थिरके।
जल्दी ही माता-पिता बनने वाले रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण शुक्रवार को प्री-वेडिंग समारोह में सबका ध्यान खींचते नजर आए।

ये हस्तियां हुईं शामिल

रंगारंग आयोजनों में बालीवुड सितारे शाहरुख खान, सलमान खान, रणवीर कपूर, अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, आमिर खान, करण जौहर, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, राम चरन तो स्टार क्रिकेटरों में महेंद्र सिंह धौनी, रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर, जहीर खान आदि भी मौजूद रहे। बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने इंस्टाग्राम पर पहले दिन के कार्यक्रमों का शिड्यूल कार्ड साझा किया। सुबह 11 बजे से सभी हस्तियों का होटल पर ब्रंच हुआ तो शाम साढ़े पांच बजे से काकटेल पार्टी का दौर शुरू हुआ। सभी मेहमानों ने ‘एलिगेंट काकटेल’ ड्रेसकोड का पालन किया। इस पार्टी में मेहमानों ने भावी वर-वधू के लिए प्यारे संदेश पढ़े जिसकी शुरुआत खुद अनंत की मां नीता अंबानी ने की। उसके बाद वनतारा शो हुआ जिसमें वन्यजीवों के संसार को सभी ने खूबसूरत अंदाज में देखा।

भारत में पहली बार रोमांचक ड्रोन शो

 

पार्टी अपने चरम पर तब पहुंची जब भारत में पहली बार रोमांचक ड्रोन शो के साथ ही गायिका रिहाना ने अपना जलवा बिखेरा। अपने परफार्मेंस के लिए गायक अरिजित सिंह, अजय-अतुल और दिलजीत दोसांझ भी पहुंचे। मेटा के मालिक मार्क जुकरबर्ग और उनकी पत्नी प्रेसिला चैन ने काली पोशाक पहनी थी। उन्होंने इंस्टा पर अनंत और राधिका को बधाई देते हुए कहा-भारतीय विवाह से प्यार है। समारोह के अंत में रात्रि भोज हुआ।

ये हुए शामिल

 

खास मेहमानों में इवांका ट्रंप, धर्मगुरु सदगुरु जग्गी वासुदेव, कारपोरेट जगत के दिग्गज गौतम अदाणी, नंदन नीलेकर्णी, संजीव गोयनका, रिशद प्रेमजी, उदय कोटक, अदार पूनावाला, डीएलएफ के केपी सिंह, अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिच्चई, वाल्ड डिज्नी के बाब इगर, एडोब के शांतनु नारायण, एचएसबीसी होल्डिंग के ग्रुप चेयरमैन मार्क टकर, बैंक आफ अमेरिका के चेयरमैन ब्रायन थामस आदि भी समारोह में शामिल रहे।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed