Aparna Yadav: योगी सरकार में मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाई गईं उपाध्यक्ष
लखनऊ, बीएनएम न्यूजः Aparna Yadav News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार (3 सितंबर) को बबीता चौहान को राज्य महिला आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया। समाजवादी पार्टी के संस्थापक दिवंगत मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव को आयोग का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
प्रमुख सचिव लीना जौहरी हस्ताक्षरित आदेश में कहा गया है कि उ०प्र० राज्य महिला आयोग अधिनियम, 2004 (यथा संशोधित) की धारा-3 की उपधारा-2 के खण्ड (क) के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये राज्यपाल उ०प्र० राज्य महिला आयोग में बबीता चौहान को एक वर्ष की अवधि के लिए अथवा राज्य सरकार के प्रसाद पर्यन्त तक उ०प्र० राज्य महिला आयोग का अध्यक्ष तथा अपर्णा यादव एवं चारू चौधरी को एक वर्ष की अवधि के लिए अथवा राज्य सरकार के प्रसाद पर्यन्त तक उ०प्र० राज्य महिला आयोग का उपाध्यक्ष नामित करते हैं।
साल 2022 में विधानसभा चुनाव के पहले भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाली अपर्णा को के संदर्भ में कई मौकों पर दावा किया गया कि उन्हें लोकसभा में अखिलेश यादव, डिंपल यादव या यादव परिवार के किसी सदस्य के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है। हालांकि ऐसा नहीं हुआ। माना जाता है कि अपर्णा परिवार के किसी सदस्य के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ना चाहती थीं।
यूपी महिला आयोग में 25 सदस्यों को मिली जगह
लखनऊ से अंजू प्रजापति, डॉ. प्रियंका मौर्य, ऋतु शाही, एकता सिंह. मेरठ से हिमानी अग्रवाल, मीनाक्षी भराला, मनीषा अहलावत. कानपुर से पूनम द्विवेदी व अनीता गुप्ता. बिजनौर से अवनी सिंह, संगीता जैन अन्नू. बलिया से सुनीता श्रीवास्तव, झांसी से अनुपमा सि. खीरी से सुजीता कुमारी, अलीगढ़ से मीना कुमारी, मिर्जापुर से नीलम प्रभात, जौनपुर से गीता बिंद. प्रयागराज से गीता विश्वकर्मा, बरेली से पुष्पा पांडेय, रामपुर से सुनीता सैनी, ललितपुर से अर्चना पटेल, संतकबीरनगर से जनक नंदिनी, कौशांबी से प्रतिमा कुशवाह, कासगंज से रेणु गौर, सहारनपुर से सपना कश्यप को महिला आयोग का सदस्य बनाया गया है।
क्या है अपर्णा को जिम्मेदारी देने के मायने?
लोकसभा चुनाव में बीजेपी के सपा और कांग्रेस के अलायंस से पिछड़ने के बाद अपर्णा को मिली इस जिम्मेदारी के कई निहितार्थ निकाले जा रहे हैं। 2017 में सपा के टिकट पर बीजेपी प्रत्याशी रीताबहुगुणा जोशी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाली अपर्णा इलेक्शन हार गईं थीं। जब वह 2022 में बीजेपी में आईं तब कहा जाने लगा कि पार्टी उन्हें विधानसभा चुनाव में मौका देगी। हालांकि अपर्णा ने हमेशा ऐसी किसी चर्चा या विचार से इनकार करती रहीं।
चुनाव लड़ने के सवालों पर अपर्णा अक्सर यही कहती रहीं कि पार्टी उन्हें जो मौका देगी वह उस पर काम करेंगी। लोकसभा चुनाव के दौरान अपर्णा ने कुछ क्षेत्रों में बीजेपी के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार किया था।
यह भी पढ़ें- हरियाणा में आप के अलावा इन दलों के साथ गठबंधन कर सकती है कांग्रेस
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन