दूसरी बार दूल्हा बने अरबाज के निकाह की सामने सामने आईं तस्वीरें, पत्नी शूरा ने किया देवर सलमान खान के साथ डांस
मुंबई, BNM News। Arbaaz Khan Marriage: अभिनेता और निर्माता अरबाज (56) ने रविवार को मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान के साथ थोड़े से फंक्श्न में निकाह कर लिया। यह निकाह अरबाज की छोटी बहन अर्पिता के घर पर हुआ। अरबाज की यह दूसरी शादी है। 2017 में शादी के 19 साल बाद उनका पहली पत्नी और माडल मलाइका अरोड़ा के साथ तलाक हो गया था। अरबाज और मलाइका की शादी साल 1988 में हुई थी। उसके बाद उन्होंने जॉर्जिया एंड्रियानी को करीब चार साल तक डेट करने किया था। उनका बेटा अरहान भी इस शादी में शामिल हुआ। अब निकाह के फोटो और वीडियो सामने आ रहे हैं। अब निकाह के फंक्शन से एक दिल को लुभाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें अरबाज की पत्नी शूरा खान अपने सलमान खान के साथ फिल्म दबंग के ‘तेरे मस्त मस्त दो नैन’ और ‘दिल दिया गल्लां’ पर डांस करती दिख रही हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर सबका दिल लूट रहा है। इस वीडियो में अरबाज के बेटे अरहान भी डांस करते दिख रहे हैं।
केक काटकर सबसे पहले शूरा ने मलाइका के बेटे अरहान को खिलाया
इस शादी का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें अरबाज और शूरा निकाह के बाद केक काटते दिख रहे हैं। केक काटकर शूरा सबसे पहले केक का पीस अरबाज के बेटे अरहान को खिलाती हैं। शूरा का यह स्वभाव लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इस शादी में अरहान भी खुश नजर आ रहे हैं।
निकाह में कई मशहूर हस्तियां पहुंची
उनके अलावा इस मौके पर अरबाज के पिता प्रख्यात लेखक सलीम खान, मां सलमा, भाई सलमान खान, सुहैल खान, बहन अलवीरा और जीजा अतुल अग्निहोत्री, हेलेन (सलीम की दूसरी पत्नी), अभिनेता रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया देशमुख, रवीना टंडन अपनी बेटी राशा टंडन, बाबा सिद्दीकी समेत कई हस्तियां पहुंची।
फिल्म पटना शुक्ला के सेट पर हुई थी मुलाकात
खबरों के अनुसार, शूरा और अरबाज की पहली मुलाकात उनकी आगामी फिल्म पटना शुक्ला के सेट पर हुई थी, जो अगले साल रिलीज होगी। शूरा खान ‘अंदाज अपना अपना’ फिल्म की अभिनेत्री रवीना टंडन की मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर जानी जाती हैं। वहीं रवीना ने इंस्टाग्राम पर अरबाज के साथ डांस करते हुए हुआ अपनी आगामी फिल्म के सेट से एक वीडियो साझा किया। उसमें रवीना के साथ शूरा भी हैं।
रवीना टंडन ने दी मुबारकबाद
दोनों को मुबारकबाद देते हुए रवीना ने लिखा कि आप दोनों के लिए बहुत खुश हूं। अभी तो पार्टी शुरू हुई है मिसेज एंड मिस्टर शूरा अरबाज खान। हालांकि, शादी से एक दिन पहले ही मुंबई पुलिस के वार्षिक कार्यक्रम उमंग में अरबाज ने शिरकत की थी। वहां पर पैपराजियों ने शादी को लेकर उनसे पूछा भी था। उन्होंने तब चुप रहने का इशारा किया था। मलाइका से अलगाव के बाद अरबाज माडल जार्जिया एंड्रियानी के साथ प्रेम संबंधों में थे। बीते दिनों जार्जिया ने अलगाव की पुष्टि की थी।
इसलिए जॉर्जिया से अरबाज का टूटा था रिश्ता
एक इंटरव्यू में जॉर्जिया ने बताया कि वह केवल 23 साल की थीं जब उन्होंने अरबाज को डेट करना शुरू किया। उन्होंने कहा था उनसे डेट की वजह से वो यंग लाइफ को खुलकर नहीं जी पा रही थीं। उन्होंने यह भी कहा था कि अरबाज को किसी से मिलने-जुलने में कोई दिक्कत नहीं थी लेकिन वो खुद ऐसा नहीं कर पा रही थीं। उन्होंने ये भी कहा था कि वो उन्हें मिस जरूर करती हैं लेकिन उनके पास वापस लौटना अब मुमकिन नहीं क्योंकि वो अरबाज की गर्लफ्रेंड नहीं कहलाना चाहतीं।