Arvind Kejriwal: जेल से निकलते ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, देश को तानाशाही से बचाना है
नई दिल्ली, एजेंसी : Arvind Kejriwal: सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद एक अप्रैल से तिहाड़ में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 10 मई की शाम करीब सात बजे रिहा कर दिया गया। यह संयोग ही है कि दोपहर में मुख्यमंत्री से मिलने उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल पहुंची थीं। यह मुलाकात चल ही रही थी कि सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत को लेकर आदेश पारित कर दिया। जमानत की खबर जैसे ही लोगों के बीच पहुंची, लोग जेल के बाहर एकत्र होने लगे। करीब सात बजे मुख्यमंत्री जब जेल परिसर से बाहर निकलकर गेट संख्या तीन के पास पहुंचे तो हजारों की संख्या में उनके समर्थक यहां उनके स्वागत के लिए मौजूद थे। ‘जेल के ताले टूट गए, केजरीवाल छूट गए’ की नारेबाजी और भारी आतिशबाजी के बीच मुख्यमंत्री ने यहां सभी को संबोधित करते हुए कहा कि देश को तानाशाही से बचाना है। तानाशाही के खिलाफ हमें मिलकर संघर्ष करना है। देश के 140 करोड़ लोगों को इस तानाशाही से लड़ना पडेगा।
मैंने कहा था कि जल्दी आउंगा
संबोधन के दौरान दर्शकों का अभिवादन स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आप लोगों के बीच में आकर बहुत अच्छा लग रहा है। मैंने कहा था कि जल्दी आउंगा। मैं आ गया। मैं सबसे पहले भगवान हनुमान जी के चरणों में वंदना करना चाहता हूं। उनके आशीर्वाद से आज मैं आप सब लोगों के बीच में हूं। मैं दिल्ली समेत देश भर के करोड़ों लोगों का धन्यवाद करना चाहता हूं। मुझे देश के करोड़ों लोगों की दुआएं मेरे साथ हैं। देश भर के लोगों ने मुझे आशीर्वाद भेजा है। सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया करना चाहता हूं, जिसकी वजह से आज मैं आप सब के बीच में हूं। इधर, मुख्यमंत्री आवास के बाहर फूलों से पटी सड़क पर जमकर आतिशबाजी की गई। जैसे ही केजरीवाल का काफिला सीएम आवास पर पहुंचा ढोल नगाड़ों के बीच उत्साह में कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त नारेबाजी के साथ उनका स्वागत किया। केजरीवाल ने यहां मौजूद सभी लोगों का अभिवादन किया और तनाशाही के खिलाफ लड़ने की बात कही। इसके बाद फूलों की वर्षा के बीच उनका काफिला आवास के अंदर गए। इस दौरान आवास के बाहर कुछ हिस्से को फूलों से सजाया भी गया था।
आज जाएंगे हनुमान मंदिर
शनिवार को सुबह 11 बजे हम कनाट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में मिलेंगे। सुबह हम हनुमान मंदिर जाकर भगवान हनुमान जी दर्शन करेंगे और उनका आशीर्वाद लेंगे। सुबह 11 हनुमान मंदिर में ज्यादा से ज्यादा लोग आना। हम सब मिलकर हनुमान जी का दर्शन करेंगे। इसके बाद दोपहर एक बजे पार्टी मुख्यालय में प्रेस कान्फ्रेंस होगी। इसके बाद दक्षिणी दिल्ली में रोड शो का कार्यक्रम है, जो शनिवार को ही तय होगा।
भगवंत मान सहित अनेक मंत्री जेल के बाहर रहे मौजूद
तिहाड़ जेल के बाहर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के स्वागत के लिए पहुंचने वालों में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी, राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक, विधायक महेंद्र यादव, दुर्गेश पाठक, पूर्व महापौर डा शैली ओबराय, विधायक बीएस जून सहित अनेक व्यक्ति उपस्थित थे। वहीं, केजरीवाल के सरकारी आवास पर मंत्री गोपाल राय और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री के निकलने की खबर के बाद स्थिति होने लगी अनियंत्रित
समर्थक मुख्यमंत्री के निकलने का इंतजार कर ही रहे थे कि मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मुख्यमंत्री इस गेट से नहीं निकलेंगे। वे निकल चुके हैं। यह सुनने के बाद लोग यहां से निकलने ही वाले थे कि लोगों को खबर मिली कि मुख्यमंत्री जेल संख्या चार के नजदीक बने द्वार से निकलकर जनकपुरी के रास्ते यहां आने वाले हैं। इसके बाद भीड़ हरिनगर से मायापुरी की ओर जाने वाले लेन का रुख किया। लेकिन कुछ ही देर बाद पता चला कि गलत लेन में मुख्यमंत्री यहीं तिहाड़ के द्वार संख्या तीन के पास आ रहे हैं। इसके बाद भीड़ यहीं जमी रह गई। सही दिशा में यानी मायापुरी से हरिनगर की ओर जा रहे वाहनों का सामना मुख्यमंत्री के काफिले के साथ हो गया और आमने सामने वाहनों की मौजूदगी में जाम ने भयानक रूप ले लिया। सुरक्षाकर्मियों ने वाहनों को रास्ते से हटाकर मुख्यमंत्री के काफिले को निकालने की पूरी कोशिश की लेकिन नाकामयाब रहे। इसके बाद अंत में कोई चारा न देख सुरक्षाकर्मियों ने उनके वाहन को मोड़कर हरिनगर की ओर रवाना किया।
Tag- Arvind Kejriwal, Supreme Court, Tihar Jail, dictatorship, Delhi News,Interim bail
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन