सीएम आवास पर माता-पिता के साथ अरविंद केजरीवाल करते रहे दिल्ली पुलिस का इंतजार, जानें फिर क्या हुआ

माता-पिता के साथ अरविंद केजरीवाल और सुनीता केजरीवाल।

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज: आप सांसद व दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री आवास के अंदर उनके निजी सहायक विभव कुमार द्वारा मारपीट व छेड़छाड़ के मामले में दिल्ली पुलिस की जांच अभी पूरी नहीं हुई है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि 13 मई की सुबह नौ बजे स्वाति मालीवाल जब सीएम आवास में गई थी तब वह पहले सीधे एक कमरे में चली गई थी जहां सुनीता केजरीवाल व केजरीवाल के माता-पिता नाश्ता कर रहे थे। उनसे मिलने के बाद वह तुरंत वापस ड्राइंग रूम में आकर बैठ गई थीं।

केजरीवाल ने पुलिस को कोई समय नहीं दिया

 

स्वाति के इस बयान के बाद दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और माता-पिता से पूछताछ करने का निर्णय लिया। इसके लिए पुलिस अधिकारी ने केजरीवाल से संपर्क साधा और पूछताछ के लिए समय देने की बात कही। उनसे कहा गया कि सुनीता केजरीवाल व उनके माता-पिता जब बयान दर्ज कराना चाहें पुलिस उनके आवास पर पहुंच जाएगी, लेकिन केजरीवाल ने पुलिस को कोई समय नहीं दिया।

केजरीवाल के आवास पर जाकर पूछताछ करने का निर्णय

 

कोई जवाब न मिलने पर दिल्ली पुलिस ने बृहस्पतिवार को केजरीवाल के आवास पर जाकर पूछताछ करने का निर्णय लिया था। लेकिन उससे पहले केजरीवाल ने पत्नी व माता-पिता के साथ खुद की तस्वीरें व वीडियो मीडिया कर्मियों का भेज कर आरोप लगाया कि वे लोग पुलिस के आने का इंतजार करते रहे, जबकि पुलिस नहीं आई। इस तरह की बात मीडिया के जरिये बाहर आने के बाद पुलिस ने पूछताछ करने सीएम आवास जाने का निर्णय बदल दिया। पुलिस अधिकारी का कहना है कि अब जरूरत पड़ने पर इन लोगों से पूछताछ की जाएगी।

केजरीवाल ने कहा, मेरे माता-पिता को निशाना बना रहे हैं प्रधानमंत्री

दूसरी तरफ मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री पर अपने बूढ़े और बीमार माता-पिता को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। गुरुवार को डिजिटल प्रेस वार्ता कर उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री जी, आज आपने सारी हदें पार कर दी। मुझे तोड़ने के लिए मेरे माता-पिता को निशाना बना रहे हैं। क्या आपको लगता है कि वे वाकई गुनहगार हैं? सीएम ने कहा, आपने मुझे झुकाने एवं तोड़ने के लिए मेरे विधायकों और मंत्रियों को गिरफ्तार किया। मैं नहीं टूटा तो मुझे गिरफ्तार कर लिया। जेल में प्रताड़ित करके मुझे तोड़ने की कोशिश की गई। उन्होंने प्रधानमंत्री से अपील करते हुए कहा, मेरी मां बहुत बीमार रहती है, वो कई बीमारियों की शिकार हैं। जब आपने 21 मार्च को मुझे गिरफ्तार किया था, उसी दिन दोपहर को वो अस्पताल से छुट्टी लेकर घर लौटी थीं। मेरे पिता 85 वर्ष के हैं, उन्हें सुनाई भी कम पड़ता है। पुलिस से उनकी पूछताछ क्यों करवा रहे हैं? आपकी लड़ाई मुझसे है, मेरे माता-पिता को प्रताड़ित करना बंद कर दीजिए। भगवान सब कुछ देख रहा है।

राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और मंत्री आतिशी समेत कई अन्य वरिष्ठ नेता इस दौरान सीएम के घर पर मौजूद रहे। संजय और आतिशी ने भी इस मसले पर प्रधानमंत्री पर सवाल उठाए हैं। उधर, विभव कुमार का पांच दिन का रिमांड बृहस्पतिवार को खत्म हो जाने पर पुलिस शुक्रवार को उन्हें तीस हजारी कोर्ट में पेश कर दोबारा रिमांड पर लेने की कोशिश कर सकती है।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed