Assembly Election Result 2023: मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मिली बंपर जीत, जानें पीएम मोदी, शाह और नड्डा ने क्या कहा
नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज। भाजपा ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बंपर जीत हासिल की है। परिणाम घोषित होने के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी ने तीन राज्यों में जनता जनार्दन को नमन किया है। पीएम ने ट्वीट में लिखा कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव परिणाम बता रहे हैं कि भारत की जनता का भरोसा सिर्फ और सिर्फ सुशासन और विकास की राजनीति में है, उनका भरोसा भाजपा में है। भाजपा पर अपना स्नेह, विश्वास और आशीर्वाद बरसाने के लिए मैं इन सभी राज्यों के परिवारजनों का, विशेषकर माताओं-बहनों-बेटियों का, हमारे युवा वोटर्स का हृदय से धन्यवाद करता हूं। पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैं उन्हें भरोसा देता हूं कि आपके कल्याण के लिए हम निरंतर अथक परिश्रम करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर पार्टी के सभी परिश्रमी कार्यकर्ताओं का विशेष रूप से आभार! आप सभी ने अद्भभुत मिसाल पेश की है। भाजपा की विकास और गरीब कल्याण की नीतियों को आपने जिस तरह लोगों के बीच पहुंचाया, उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वो कम है। पीएम मोदी ने कहा कि हम विकसित भारत के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। हमें ना रुकना है, ना थकना है। हमें भारत को विजयी बनाना है। आज इस दिशा में हमने मिलकर एक सशक्त कदम उठाया है।
शाह ने कहा, जनता के दिल में सिर्फ और सिर्फ मोदी हैं
तीन राज्यों में शानदार जीत को लेकर अमित शाह ने पीएम मोदी को श्रेय दिया है। अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा कि जनता के दिल में सिर्फ और सिर्फ मोदी जी हैं। शाह ने कहा कि आज के चुनाव परिणामों ने यह साबित कर दिया है कि तुष्टीकरण और जाति में बांटने की राजनीति के दिन समाप्त हो चुके हैं। नया भारत पॉलिटिक्स ऑफ परफॉरमेंस पर वोट देता है। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि इस अपार समर्थन के लिए मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की जनता को नमन करता हूं। भाजपा की इस भव्य विजय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहुत-बहुत बधाई।
राजस्थान, MP, छत्तीसगढ़ में जीत के बाद जेपी नड्डा ने किया धन्यवाद
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीगढ़ में जीत के बाद तीनों राज्यों की जनता का धन्यवाद दिया। नड्डा ने राजस्थान में जीत को लेकर ट्वीट किया खम्मा घणी राजस्थान! उन्होंने लिखा राजस्थान में भाजपा की भव्य विजय के लिए प्रदेश की जनता को हार्दिक धन्यवाद। नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में राजस्थान की जनता ने सेवा, सुशासन और विकास पर मुहर लगाई है। कांग्रेस के तुष्टिकरण, अराजकता और भ्रष्टाचार के विरुद्ध यह जनादेश प्रदेश में भाजपा के नेतृत्व में विकास और जनकल्याण का नया सवेरा है। उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी नेतृत्व और सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई देता हूं और जनता का आभार प्रकट करता हूं।
छत्तीसगढ़ में जीत को लेकर नड्डा ने लिखा कि छत्तीसगढ़ महतारी की जय! उन्होंने लिखा कि यह परिणाम दर्शाता है कि कांग्रेस के भ्रष्टाचार, अराजकता, वादाखिलाफी और तुष्टिकरण के खिलाफ प्रदेश की जनता ने भाजपा के ‘सबका-साथ, सबका-विकास, सबका-विश्वास, सबका-प्रयास’ के मंत्र को समर्थन दिया है। बीजेपी अध्यक्ष ने लिखा कि भाजपा के 15 वर्ष के विकास रथ को प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने रोक रखा था अब हम मोदी जी के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ को और गति के साथ विकास के पथ पर अग्रसर करेंगे। मध्य प्रदेश की जीत पर नड्डा ने लिखा कि मध्य प्रदेश में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री जी की नीतियों, भाजपा की विचारधारा को जनता का समर्थन का प्रमाण है।
मनसुख मांडविया ने कहा, बढ़ना अपना काम है
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने तीन राज्यों में पार्टी की जीत पर खुशी व्यक्त की है। मांडविया ने ट्वीट कर जीत की खुशी व्यक्त की। मांडविया ने ट्वीट में लिखा, आंधी क्या है तूफान मिलें, चाहे जितने व्यवधान मिलें, बढ़ना ही अपना काम है, बढ़ना ही अपना काम है। इससे पहले मांडविया छत्तीसगढ़ में जीत के बाद रायपुर पहुंच गए हैं।