Atal Awasiya Vidyalaya Admission: अपने बच्चे का फ्री में कराएं अटल आवासीय विद्यालय में एडमिशन, जानें- प्रवेश प्रक्रिया, उम्र और सुविधाएं
लखनऊ, BNM News: UP Atal Awasiya Vidyalaya Admission: उत्तर प्रदेश के सभी अटल आवासीय विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया जल्द आरंभ होने वाली है। शासन से स्वीकृति के बाद अटल आवासीय विद्यालय के महानिदेशक निशा अनंत (Nisha Anant Director General Atal Awasiya Vidyalaya) ने इसके लिए जरूरी एसओपी जारी कर दी है। इस बार कक्षा 6 के साथ कक्षा 9 में भी प्रवेश दिए जाएंगे। जनवरी के अंतिम या फरवरी के पहले सप्ताह तक सभी मंडलों में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार सभी विद्यालयों में 50 प्रतिशत सीटें छात्राओं के लिए आरक्षित की गई है। अटल आवासीय विद्यालय की महानिदेशक निशा अनंत ने कहा कि प्रवेश की एसओपी जारी कर दी गई है। कक्षा-6 व कक्षा-9 में प्रवेश परीक्षा के जरिए एडमिशन लिए जाएंगे। मंडलायुक्तों की अध्यक्षता में सभी जगह प्रवेश परीक्षा फरवरी के पहले सप्ताह तक आयोजित कर ली जाएगी।
सभी 18 मंडलों में खोले गए है अटल आवासीय विद्यालय
प्रदेश सरकार द्वारा सभी 18 मंडलों में अटल आवासीय विद्यालय खोले गए हैं। एक हजार की क्षमता वाले प्रत्येक विद्यालय में नये सत्र में कक्षा छह में 140 और कक्षा नौ में 140 प्रवेश लिए जाएंगे, जिसमें आधी छात्राएं होंगी। छात्रों की चयन प्रक्रिया मंडलायुक्त की मंडल संचालन अनुश्रवण समिति द्वारा डीएम की अध्यक्षता में गठित वित्तीय अनुश्रवण समिति के माध्यम से संपन्न कराई जाएगी।
प्रवेश के लिए उम्र निर्धारित
कक्षा छह के लिए आवेदन करने वालों का जन्म एक मई 2012 से पहले और 31 जुलाई 2014 की अवधि के बीच का होना चाहिए जबकि कक्षा नौ में प्रवेश के लिए 1 मई 2009 से पहले और 31 जुलाई 2011 के बीच जन्मे बच्चे ही आवेदन कर सकेंगे। एससी व ओबीसी को इससे छूट रहेगी। श्रमिकों के बच्चों के प्रवेश के लिए बीओसीडब्ल्यू बोर्ड में उनका पंजीकरण 31 दिसंबर 2023 को तीन साल पुराना हो जाना चाहिए।
इस योजना का इन बच्चों को मिलेगा
इस योजना का लाभ ऐसे श्रमिकों को प्रदान किया जायेगा जो श्रम विभाग में पंजीकरण करवा चुके हैं और पंजीकरण के बाद एक वर्ष पूर्ण कर ली हो। एक रजिस्टर्ड श्रमिक अपने दो बच्चों का एडमिशन अटल आवासीय विद्यालय में करवा सकता है। इसके साथ ही इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर और अनाथ बच्चों को भी इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
बच्चों के लिए क्या है योग्यता
अटल आवासीय योजना में एडमिशन लेने के लिए एडमिशन लेने वाले छात्र ने 5वीं कक्षा पास कर ली हो। इसके साथ ही दाखिला लेने वाले छात्र की उम्र 10 वर्ष से काम और 13 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया
अटल आवासीय योजना के तहत विद्यालयों की ओर से प्रतिवर्ष एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाती है। जो अभ्यर्थी तय तिथियों में आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करते हैं उन्हें प्रवेश परीक्षा में भाग लेना होता है। प्रवेश परीक्षा में किये गए प्रदर्शन के आधार पर छात्र और छात्राओं को शॉर्टलिस्ट किया जाता है और संबंधित विद्यालय में प्रवेश प्रदान किया जाता है।
क्या मिलेगा लाभ
इस योजना के तहत एडमिशन पाने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय की ओर से शिक्षा बिल्कुल निशुल्क प्रदान की जाएगी। निशुल्क शिक्षा के साथ ही स्टूडेंट्स को रहने के लिए आवास की व्यवस्था, खाने के लिए खाना, खेल कूद के साथ ही मनोरंजन की व्यवस्था भी निशुल्क प्रदान करवाई जाती है।