Mohan Bhagwat in Haridwar: हरिद्वार में तीन दिवसीय दिव्य अध्यात्म महोत्सव में पहुंचे मोहन भागवत, कहा- ज्ञान भाषण से नहीं, आचारण से मिलता है

हरिद्वार, BNM News: हरिद्वार में कनखल के हरिहर आश्रम में रविवार से तीन दिवसीय दिव्य अध्यात्म महोत्सव शुरू हो गया है। महोत्सव के उद्घाटन सत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहनराव भागवत, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, स्वामी रामदेव, स्वामी चिदानंद मुनि, पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक समेत बड़ी संख्या में संत और कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई हैं।

इस मौके पर राष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि ज्ञान भाषण से नहीं आचरण से पहुंचता है। हम अपने आचरण से प्रमाण स्थापित करें। जैसे प्रभु श्री राम ने अपने जीवन में प्रमाण स्थापित कर बताया कि वह मर्यादा पुरुषोत्तम है। कहा कि सत्य , करुणा, शुचिता और तपस्या समष्टि के कल्याण के सूत्र हैं। इसे आत्मसात कर चलेंगे तो हमारा भी भला होगा और दुनिया का भी। कहा कि सनातन सर्वे भवंतु सुखिनः की बात करते हैं। कहा जो रहेगा वह सनातन है। आरएसएस प्रमुख ने जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि के आचार्य पदस्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में हरिहर आश्रम के मृत्युंजय मंडप में आयोजित दिव्या आध्यात्मिक महोत्सव को संबाेधित किया।

जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद महाराज के पीठ पर विराजमान हुए 25 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। इस उपलक्ष्य में हरिहर आश्रम में भव्य आयोजन किए गए हैं। सुबह विशेष पूजा अर्चना भी की गई। देर शाम महाभारत में भगवान श्रीकृष्ण का अभिनय करने वाले अभिनेता नितीश भारद्वाज की ओर से चक्रव्यू का मंचन किया जाएगा।