Ayodhya Ram Mandir: हरियाणा से अयोध्या जाने वालों के लिए खुशखबरी, फरवरी से चलेंगी बसें, जानें कितना होगा किराया

नरेन्द्र सहारण, फरीदाबाद। अयोध्या में राममंदिर का दर्शन करने जाने वालों के लिए खुशखबरी है। हरियाणा रोडवेज ने कई जिलों से अयोध्या के लिए बस संचालन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। उम्मीद है कि फरवरी के पहले सप्ताह में बस शुरू होगी। हरियाणा के रोडवेज अधिकारियों ने यूपी सरकार से बस परमिट लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अयोध्या तक बस का प्रति यात्री किराया 850 रुपये होगा।
बसों का रूट चार्ट तैयार
प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने इसकी घोषणा की। इसके बाद हरियाणा रोडवेज ने अयोध्या के लिए रूट चार्ट बनाते हुए किराया तय किया है। अयोध्या के लिए बस प्रतिदिन सुबह 6 बजे चलेगी, ताकि वह रात 8 बजे तक वहां पहुंच जाए। अयोध्या के लिए बस गुरुग्राम, बल्लभगढ़-फरीदाबाद और सोनीपत से चलाई जाएगी। इन बसों का संचालन शुरू होने के बाद अन्य जिलों से बस चलेंगी।
किलोमीटर स्कीम वाली ऑर्डनरी बसों को चलाया जाएगा
पहले चरण में प्रत्येक डिपो के लिए दो-दो बस परमिट लिए जा रहे हैं। इस रूट पर किमी स्कीम वाली ऑर्डनरी बसों को चलाया जाएगा। हरियाणा रोडवेज डिपो के महाप्रबंधक लेखराज ने बताया कि अयोध्या के लिए बस संचालन पर किराया आदि की तैयारियां पूरी कर ली गई है। यूपी सरकार से परमिट आने के बाद बस संचालन शुरू होगा। परमिट के लिए परिवहन विभाग ने आवेदन कर दिया है।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन