Ayushman Card: 70 साल के बुजुर्गों के लिए कब से शुरू होगी आयुष्मान भारत योजना, जानें- पूरी प्रक्रिया

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूजः आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही बड़ा ऐलान कर सकते हैं। खबर है कि किसी भी आयवर्ग के 70 वर्ष और इससे अधिक के बुजुर्गों को योजना में शामिल करने की प्रक्रिया अगले सप्ताह से शुरू हो सकती है। हाल ही में कैबिनेट ने योजना में विस्तार को मंजूरी दी थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पीएम मोदी मंगलवार को योजना की शुरुआत कर सकते हैं। इस दौरान स्वास्थ्य संबंधी कई और परियोजनाओं की भी शुरुआत हो सकती है, जिसमें UWIN ऐप शामिल है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को लेकर खबर है कि कई राज्यों में पायलट प्रोजेक्ट की भी शुरुआत हो चुकी है। इस योजना के तहत किसी भी आयवर्ग के 70 वर्ष और इसे अधिक के बुजुर्गों को 5 लाख रुपये का मुफ्त इलाज मिलेगा। इसका लाभ UWIN ऐप से लिया जा सकेगा।

आयुष्मान भारत योजना में विस्तार

70 वर्ष और उससे अधिक आयु वाले पात्र बुजुर्गों का अलग कार्ड बनेगा। पहले से योजना में शामिल परिवारों के बुजुर्गों को 5 लाख रुपये का टॉप अप हर साल मिलेगा। हालांकि, इस टॉप अप का इस्तेमाल सिर्फ बुजुर्ग ही कर सकेंगे। इसके अलावा पहले ही निजी कंपनियों से हेल्थ इंश्योरेंस ले चुके बुजुर्ग भी योजना का लाभ ले सकेंगे।

आयुष्मान कार्ड के लिए कैसे करें आवेदन

इस योजना का लाभ उठाने के लिए नागरिकों को PM-JAY के तहत आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन देना होगा। इसे ऑनलाइन पोर्टल, आयुष्मान मित्र एप की मदद से भी किया जा सकता है। हालांकि, आवेदन देने का बाद आपको मंजूरी मिलने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद नागरिकों को एक हेल्थ कार्ड मिलेगा। साथ ही मुफ्त इलाज के लिए एक रसीद भी मिलेगी।

कैसे और कहां बनवाएं आयुष्मान कार्ड

  • पारिवारिक समग्र आईडी के साथ एक पहचान पत्र (आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, सरकारी पहचान पत्र) ले जाएं।
  • कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र, यूटीआई-आईटीएसएल केंद्र पर जाकर पात्रता जांच कराएं और आयुष्मान कार्ड बनवाएं।
  • चिह्नित ग्राम रोजगार सहायक व वार्ड इंचार्ज के सहयोग से भी आयुष्मान कार्ड बनाए जा सकते हैं।
  • योजना से संबद्ध अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में आयुष्मान मित्र के माध्यम से नि:शुल्क कार्ड बनवाए जा सकते हैं।
  • भर्ती के समय अस्पताल में आयुष्मान कार्ड दिखाएं और नि:शुल्क उपचार का लाभ उठाएं।

क्या है जन आरोग्य योजना

इस योजना के लाभार्थी और उसके परिवार को 5 लाख रुपये तक का हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) मिलता है। इस इंश्योरेंस के जरिये वह सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में अपना इलाज करवा सकते हैं। इस योजना में लाभार्थी को आयुष्मान कार्ड मिलता है। इस कार्ड को अस्पताल में दिखाकर लाभार्थी अपना इलाज करवा सकते हैं।

 क्या है ऑनलाइन अप्लाई करने का प्रोसेस

  • आपको जन आरोग्य योजना के अधिकारिक वेबसाइट (https://beneficiary.nha.gov.in/) पर जाकर लॉग इन करना होगा।
  • अब आपको कुछ पर्सनल डिटेल्स देनी होगी और सबमिट ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद आपको स्क्रीन पर अपनी और पूरे परिवार की जानकारी शो होगी।
  • अब अप्लाई के ऑप्शन को सेलेक्ट करें, जिसके बाद न्यू पेज ओपन होगा जिसमें एप्लीकेशन फॉर्म होगा।
  • आवेदन फॉर्म को भरने के हाद आपको डॉक्यूमेंट्स अपलोड करना होगा।
  • डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आपको ओटीपी वैलिडेशन करना होगा।
  • ओटीपी वैलिडेशन होने के बाद आपको फॉर्म को सबमिट करना होगा और फिर आप आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।

 डॉक्यूमेंट है जरूरी

योजना का लाभ पाने के लिए आपको परिवार के सभी मेंबर्स का आईडी प्रूफ देना होगा। इसके अलावा आपको एड्रेस प्रूफ की भी जानकारी देनी होगी। आईडी प्रूफ में आप आधार कार्ड (Aadhaar Card), पैन कार्ड (Pan Card), ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence), वोटर आईडी (Voter Card) आदि दे सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः Cyclone Dana: चक्रवात दाना का तीन राज्यों में असर, बारिश-तेज हवा से जनजीवन प्रभावित; 300 विमान-552 ट्रेन रद्द

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed