BAN vs PAK: बांग्लादेश ने पाकिस्तान को रौंद कर रचा इतिहास, दूसरे टेस्ट मैच में छह विकेट से जीतकर किया ऐतिहासिक क्लीन स्वीप

बांग्लादेश की टीम।

रावलपिंडी, बीएनएम न्यूज : BAN vs PAK: टी-20 विश्व कप में अमेरिका, उससे पहले आयरलैंड और न्यूजीलैंड की डी टीम से हारने के बाद अब पाकिस्तानी टीम को अपने घर पर बांग्लादेश के विरुद्ध 2-0 से टेस्ट सीरीज हार का सामना करना पड़ा। बांग्लादेश ने मंगलवार को दूसरा टेस्ट मैच छह विकेट से जीतकर पाकिस्तान का उसी के घर में सूपड़ा साफ कर इतिहास रच डाला। ये पहली बार है, जब बांग्लादेश ने पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में हराया है। इतना ही नहीं, विदेशी धरती पर दो या उससे ज्यादा टेस्ट मैचों में उसकी यह केवल दूसरी सीरीज जीत है। इससे पहले उसने 2009 में वेस्टइंडीज में टेस्ट सीरीज जीती थी। यह दोनों ही टेस्ट मैच रावलपिंडी में खेले गए, पहला मुकाबला बांग्लादेश ने 10 विकेट से जीता था

चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया

बांग्लादेश को अंतिम दिन 143 रन की आवश्यकता थी और उसके पास 10 विकेट थे। बांग्लादेश ने चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और विजयी चौका शाकिब अल हसन ने लगाया। बांग्लादेश ने पहला टेस्ट दस विकेट से जीता था और दूसरा टेस्ट चार दिन में जीता चूंकि पहला दिन बारिश की भेंट हो गया था। पाकिस्तान ने अपनी धरती पर पिछले 10 टेस्ट में से एक भी नहीं जीता है और छह टेस्ट मैचों में हार मिली है।

अंतिम बार उसने दिसंबर 2021 में रावलपिंडी में ही दक्षिण अफ्रीका को हराया था। शान मसूद के टेस्ट कप्तान बनने के बाद पाकिस्तान को दूसरी बार क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है। इससे पहले उसे पिछले वर्ष आस्ट्रेलिया ने 3-0 से हराया था। बांग्लादेश से हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट अपने निचले स्तर पर पहुंच गया है।

शान मसूद का बुरा प्रदर्शन

कप्तान शान मसूद के रन नहीं बनाने से कप्तान के रूप में उनका बुरा प्रदर्शन और खराब हो गया है क्योंकि अब वे स्वदेश में सभी पांच टेस्ट हार चुके हैं और उन्हें सीनियर बल्लेबाज बाबर आजम की खराब फार्म ने उनकी परेशानियां बढ़ाई हैं। लगातार खराब प्रदर्शन के बाद टीम के भीतर कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है और ड्रेसिंग रूप में कप्तान शान मसूद और शाहीन शाह अफरीदी के बीच हाथापाई भी खबरें आई थीं।

इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच से अफरीदी को को बाहर कर दिया जबकि नसीम शाह को आराम दिया गया। इसका पूरा फायदा उठाकर बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने दबदबा बनाया। पाकिस्तान ने बांग्लादेश का पहली पारी में स्कोर छह विकेट पर 26 रन कर दिया था लेकिन शतकवीर लिटन दास और मेहदी हसन मिराज ने शानदार साझेदारी करके अपनी टीम को उबारा।

डब्ल्यूटीसी की संभावना खत्म

 

इस हार के साथ पाकिस्तान के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल के करीब पहुंचने की संभावना भी लगभग खत्म हो गई है।

पूर्व कप्तानों ने हार को पीड़ादायक बताया

 

पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने बांग्लादेश से हार पर कहा कि यह पीड़ादायक है कि हमारा क्रिकेट इस स्तर पर आ गया है। बांग्लादेश को उनके अनुशासित प्रदर्शन के लिए श्रेय दिया जाना चाहिए। लेकिन जिस तरह से इस सीरीज में हमारी बल्लेबाजी ढह गई, वह एक बुरा संकेत है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में कलह के कारण खिलाड़ियों का आत्मविश्वास कम हो गया है। पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने कहा, घरेलू सीरीज हमेशा से ही सर्वश्रेष्ठ टीमों के हराने का सबसे अच्छा मौका माना जाता था, लेकिन बांग्लादेश से हारना बड़े सवाल खड़े करता है।

इसे भी जानिए

10 टेस्ट मैचों में एक भी मैच नहीं जीत पाया है पाकिस्तान अपनी धरती पर
06 टेस्ट मैचों में उसे हार मिली, जबकि चार मैच ड्रा रहे हैं
2 बार पाकिस्तान ने घर पर सीरीज में सभी टेस्ट मैच हारे हैं। इससे पहले 2022-23 में उसे इंग्लैंड ने 3-0 से हराया था

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed