BCCI ने राहुल द्रविड़ को हेड कोच के रूप में चुना, क्यों इसे माना जा रहा है ‘मास्टर स्ट्रोक’
नई दिल्ली, BNM News: पूर्व क्रिकेटर और ‘द वाल’ के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) अब एक बार फिर भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच बन गए हैं। उनके साथ पूरी टीम का कॉन्ट्रैक्ट टी-20 वर्ल्ड कप 2024 तक बढ़ा दिया गया है। बता दें कि उनका कॉन्ट्रैक्ट वनडे वर्ल्ड कप 2023 के खत्म होने के साथ-साथ खत्म हो गया था। उसके बाद अटकलें लगाई जा रही थी कि वीवीएस लक्ष्मण टीम के अगले कोच होंगे। हालांकि ऐसा नहीं हुआ। इसके अलावा बोर्ड ने गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा से भी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का कोच बनने की गुहार लगाई थी, जिससे उन्होंने इंकार कर दिया। आशीष नेहरा का गुजरात टाइटंस के साथ कॉन्ट्रैक्ट 2025 तक है। राहुल द्रविड़ के हेड कोच बनने से माना जा रहा है कि टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए रोहित शर्मा के ही कप्तान बनने की संभावना है क्योंकि उनका तालमेल राहुल द्रविड़ के साथ तालमेल शानदार है और टी-20 के कप्तान हार्दिक पंडया अभी भी चोटिल हैं और कब तक पूरी तक ठीक होंगे, इस बारे में कहना कठिन है। आइये आपको बताते हैं कि वो कौन से कारण हैं, जिसके कारण बीसीसीआइ ने उनका और उनकी पूरी टीम का कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाया है।
टीम के साथ जुड़े हुए हैं 2 साल से
2021 के टी20 वर्ल्ड कप के बाद से राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के साथ बतौर हेड कोच जुड़े हुए हैं। उनको हेड कोच बनाने में पूर्व क्रिकेटर और तत्कालीन बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरभ गांगुली का अहम योगदान रहा है। राहुल द्रविड़ अपने खिलाड़ियों और अपनी टीम को बखूबी समझते हैं। वह पर्दे के पीछे काम करने लिए जाने जाते हैं। जब वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत की हार हुई तो वह खुद प्रेस कांफ्रेंस के लिए सामने आए और खिलाड़ियों को डिफेंड किया। जिसकी पूरी दुनिया में तारीफ भी हुई। ऐसे में अगर कोई इस समय नया कोच भारतीय टीम से जुड़ता तो उन्हें टीम को समझने में ही कम से कम छह महीने लग जाते।
भारतीय टीम का जबरदस्त माहौल
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन शानदार रहा। भारतीय टीम 10 में से 10 मुकाबले जीतकर फाइनल में पहुंची थी। टीम इंडिया के इस शानदार प्रदर्शन के पीछे ड्रेसिंग रूम के माहौल का बड़ा हाथ था। पूरी टीम में जबरदस्त दोस्ती और यूनिटी देखने को मिली थी। इसमें राहुल द्रविड़ और कोचिंग स्टाफ का बड़ा हाथ था। ऐसे में किसी और कोच के साथ ऐसा माहौल बनना मुश्किल हो सकता है, जोकि टीम के हित में सही नहीं होगा। उन्होंने पहल चोटिल रहे श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों का महत्व समझा और उनके लिए टीम में जगह बनाई।
6 महीने पहले कोच बदलने की गलती से बची बीसीसीआई
लगभग 6 महीने में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम ने तैयारियां भी शुरू कर दी है। वहीं राहुल द्रविड़ टीम को समझते हैं और खिलाड़ियों को जानते हैं। उन्होंने इस बार भी भारत को तकरीबन विश्व विजेता बना दिया था। अगर बीसीसीआई टी20 वर्ल्ड कप के 6 महीने पहले कोच बदलती तो टीम को मुसीबत का सामना करना पड़ता। भारत आगामी टी20 वर्ल्ड कप जीतने के प्रबल दावेदारों में से एक है।