Bigg Boss 17: अभिषेक ने ईशा मालवीय को अंकिता की चमची कहा, इस मजबूत दावेदार का सफर होगा खत्म

मुंबई, BNM News: Bigg Boss 17: बिग बॉस के घर में एक और जुबानी जंग छिड़ गई है। इस बार समर्थ जुरेल, ईशा मालविया (Isha Malviya) और अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) के बीच जुबानी जंग छिड़ी है। तीनों कभी भी एक साथ नहीं थे। आगामी एपिसोड में इनमें टकराव बढ़ गया है, जैसा कि निर्माताओं ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक टीजर प्रोमो में साझा किया है। बता दें कि समर्थ ईशा के मौजूदा बॉयफ्रेंड हैं, जबकि अभिषेक उनके पूर्व पार्टनर हैं। ईशा मालवीय जो इस वक्त बिग बॉस के घर की कैप्टन हैं, उनका भी कई खिलाड़ियों के साथ अनबन है। हाल ही में उन्होंने घर से अपने एक दुश्मन का सफाया कर दिया है।

अभिषेक की ईशा और समर्थ से तीखी बहस

नए प्रोमो में अभिषेक की देर रात ईशा और समर्थ से तीखी बहस हुई। उन्होंने कहा कि समर्थ ही उनसे झगड़ा करता है, लेकिन वह ऐसा कभी नहीं करता है। उन्होंने कहा कि समर्थ का खेल ईशा से शुरू और खत्म होता है। तभी ऐश्वर्या शर्मा ही अभिषेक से कहती हैं, ‘चेला तो तू बन गया है।’ ईशा भी उनसे यही बात दोहराती हैं। इसके बाद अभिषेक ने जवाब देते हुए कहा कि उन्हें इस बातचीत में जोड़ने के लिए कुछ नहीं है और कहा कि तू बीच में आई ना, चमची (आप अंकिता लोखंडे की कृपापात्र हैं)।’ ‘बिग बॉस 17’ का रविवार का वार धमाकेदार होने वाला है, क्योंकि शो में सलमान खान की को-स्टार रह चुकीं रवीना टंडन (Raveena Tandon) आएंगी और दोनों मिलकर मजेदार गेम खेलेंगे। इसके अलावा एक्स कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) भी वीकेंड का वार को मजेदार बनाने के लिए आएंगे।

ईशा मालवीय के फैसले से घरवालों को लगेगा झटका

आने वाले एपिसोड में बिग बॉस (Bigg Boss 17) ईशा मालवीय को एक ऐसा अधिकार देंगे, जो किसी एक खिलाड़ी का विजेता बनने का सपना तोड़ देगी और ये खिलाड़ी ईशा का सबसे बड़ा दुश्मन होगा। हालिया प्रोमो में देखा गया कि बिग बॉस ने ईशा मालवीय को अधिकार देते हुए कहा कि रूल ब्रेक्स के आधार पर ऐश्वर्या, अंकिता और अनुराग में से कौन शो से बाहर होगा, यह उनका फैसला होगा।

सलमान खान ने अभिषेक पर किया हमला

इस महीने की शुरुआत में होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने अभिषेक पर हमला किया और घर में पूर्व प्रेमिका ईशा मालविया (Isha Malviya) के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने के लिए उनके व्यवहार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि चार्ज करना, चिल्लाना… बिग बॉस के घर में सबसे नकली प्रतियोगी जो हैं वो हैं अभिषेक। वही सुर आप मुझसे पूछेंगे और मैं आपको बताऊंगा। ईशा को ये कहना कि रात को कहीं और जा कर…अगर ये बात मेरे सामने होती तो मैं आके निचोड़ देता। ईशा को रात के लिए कहीं जाने के लिए कह रहा हूं। अगर तुमने मुझसे पहले यही बात कही होती, तो मैं तुम्हें बहुत परेशान करता)।

बिग बॉस 17 से किसका खत्म हुआ सफर

इस पर ईशा मालवीय ने कहा कि वह बिग बॉस से उसको बाहर निकालना चाहती हैं, जिनसे उनकी कम बनती है। ईशा के फैसले से नील भट्ट (Neil Bhatt) हैरान रह जाते हैं। रिंकू धवन (Rinku Dhawan) इस फैसले को अनफेयर बताती हैं। नील ने भी इसे ‘बिग बॉस के इतिहास का सबसे बुरा फैसला’ बताया। उन्होंने कहा कि रूल ब्रेक पर करना था। इस पर ईशा ने कहा कि उनकी नहीं बन रही थी, इसलिए उन्होंने भगा दिया। आखिर बिग बॉस 17 से किसका खत्म हुआ सफर? ‘बिग बॉस 17’ में इस हफ्ते अंकिता, ऐश्वर्या, नील और अनुराग नॉमिनेटेड हैं। ईशा मालवीय के फैसले के बाद बिग बॉस से जो खिलाड़ी बाहर जाएगा, वो होंगी ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma)। दोनों के बीच कई बार घर में लड़ाई हो चुकी है।

You may have missed