बिहार का मेडिकल कालेज होगा सीता-राम को समर्पित, जानें क्या होगी खासियत
समस्तीपुर, BNM News। Sriram Janaki Medical College and Hospital Samastipur: अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला भव्य मंदिर में विराजमान होंगे। इसी दौरान बिहार के समस्तीपुर में प्रभु श्रीराम और माता सीता को समर्पित उनके नाम का 500 बेड का सरकारी मेडिकल कालेज और अस्पताल लोगों को मिलेगा। सरायरंजन नगर पंचायत अंतर्गत नरघोघी में श्रीरामजानकी मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। 15 से 20 जनवरी के बीच उद्घाटन की उम्मीद है। इसके बाद स्वास्थ्य सेवा बहाल हो जाएगी।
अस्पताल के निर्माण पर 674 करोड़ का खर्च आया
कालेज के लिए नरघोघी श्रीरामजानकी ठाकुरबाड़ी द्वारा 21 एकड़ जमीन दान की गई है। छह नवंबर, 2019 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका शिलान्यास किया था। इसके निर्माण पर 674 करोड़ का खर्च आया है। केंद्र से 113.40 करोड़ और राज्य की ओर से 478.37 करोड़ रुपये दिए गए हैं। 10 एकड़ में आडिटोरियम बनाने की भी योजना है। कालेज में प्रतिवर्ष 100 सीटों पर छात्र-छात्राओं का नामांकन होगा।
अस्पताल में अत्याधुनिक सुविधाएं
अस्पताल अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है। नई तकनीक से आपरेशन थियेटर का निर्माण किया गया है। अत्याधुनिक माडल की अल्ट्रासाउंड मशीन, सीटी स्कैन, एक्स-रे समेत अन्य मशीनें लगाई गई हैं। गैस मैनीफोल्ड सिस्टम से मरीजों को आक्सीजन की सप्लाई करने की व्यवस्था है। अस्पताल परिसर में आक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है। 24 घंटे बिजली आपूर्ति के लिए अलग से सब ग्रिड स्टेशन का निर्माण कराया जा रहा है।
अस्पताल के प्रोजेक्ट मैनेजर शुभम सिंह ने कहा कि हाईटेक मेडिकल कालेज और अस्पताल का निर्माण कराया गया है। कार्य पूर्ण हो चुका है। राज्य सरकार के आदेश पर तत्काल इस नये भवन को सिविल सर्जन, समस्तीपुर को हस्तगत कराया जाएगा।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन