नाइजीरियन वेबसाइट के जरिए बिहार में मां बेटे से हुई 80 लाख की ठगी

बीएनएम न्यूज, दिल्ली
साइबर ठग देश-दुनिया के किसी भी कोने में बैठकर ठगी की वारदात को अंजाम दे दे रहे हैं। मामला पुलिस के पास पहुंचने के बाद इसकी सच्चाई सामने आ पाती है। ताजा मामला बिहार के पूर्णिया शहर से सामने आया है। यहां के रहने वाले स्किंधा मित्रा व उसके पुत्र परिजात मित्रा की आत्महत्या मामले में चौकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। छह नवंबर को मां व बेटे की एक साथ आत्महत्या का अहम कारण साइबर ठगी रहा है। यह साइबर ठगी नाइजीरिया में रजिस्ट्रर्ड वेबसाइट के माध्यम से हुई है। इसके जरिए छह करोड़ में विदेश में एक किडनी बिकवाने का झांसा देकर मां व बेटे से महज छह माह में 80 लाख की ठगी की गई है। इस ठगी का एहसास होते- होते मां व बेटे कर्ज के दलदल में फंस गए और अंतत: दोनों ने जहर खा लिया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर केस साइबर थाने को स्थानांतरित किया गया।

साइबर पुलिस के अनुसार, ठगी की शुरुआत छह-सात माह पूर्व हुई थी। नाइजीरिया में निबंधित किडनी सेंटर डाटकाम नामक वेबसाइट के जरिए ठगी की गई। इसमें मूल रूप से विदेश में एक किडनी की कीमत छह करोड़ तक मिलने की बात बताई गई। यह भी समझाया गया कि किसी व्यक्ति के शरीर से एक किडनी निकलने पर भी उसकी सेहत पर कोई असर नहीं पड़ता है। इसी झांसे में आकर पारिजात मित्रा ने साढ़े बारह हजार रुपये देकर इसमें पंजीयन कराया। पंजीयन के साथ ही एक नामचीन अस्पताल की चिकित्सक बन एक युवती ने मां-बेटे से फोन से संपर्क कर आर्थिक दोहन शुरू कर दिया। पुलिस के अनुसार, इसमें कभी किडनी ट्रांसप्लांट, फिर विदेश भेजने की अनुमति व चिकित्सीय व्यवस्था में विदेश भेजने सहित अन्य तरह के कागजात बनाने के नाम पर ठगी चलती रही और दोनों कर्ज में डूबते चले गए।

महाराष्ट्र व कर्नाटक के बैंक खाते में भेजे रुपये : जांच कर रहे प्रशिक्षु डीएसपी चंद्रभूषण ने बताया कि जिन दो खातों में पारिजात व उसकी मां से रुपये मंगवाने की बात सामने आई है, वह दोनों खाते महाराष्ट्र और कर्नाटक के हैं। इसमें कभी-कभी लगातार कई दिनों तक 49,500 रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। इसके अलावा कभी 20 तो कभी 30 हजार रुपये भी भेजे गए हैं। कुल राशि लगभग 80 लाख के करीब है। स्वजन के अनुसार इसके लिए मां व पुत्र ने कुछ जमीन भी बेच दी और बाद में महाजनों के कर्ज में डूब गए।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed