Bihar Politics: नीतीश कुमार सीएम पद से देंगे इस्तीफा?, पीएम मोदी से मुलाकात और और अमित शाह से बात के बाद बढ़ी राजनीतिक हलचल
नई दिल्ली/पटना, बीएनएम न्यूज। Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने दिल्ली दौरे के दूसरे दिन सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आवास पर 7 लोककल्याण मार्ग पहुंचे। उसके बाद उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से फोन पर बात की। इसके बाद राजनीति सुगबुगाहट तेज हो गई है। सूत्रों के अनुसार, नीतीश कुमार बिहार के सीएम पद से इस्तीफा देकर केंद्र सरकार में आ सकते हैं। मोदी कैबिनट में नीतीश कुमार को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है। वहीं बिहार को भाजपा का पहला मुख्यमंत्री मिल सकता है। बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार ने बिहार के मुद्दों के साथ लोकसभा चुनाव परिणामों व आगामी सरकार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार की इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है।
बिहार के अलावा राजनीतिक मुद्दे पर चर्चा
लोकसभा चुनाव के सभी चरणों के मतदान होने के बाद और मंगलवार को होने वाली मतगणना से ठीक एक दिन पहले मुलाकात के मायने को जानना जरूरी है। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार की इस मुलाकात के दौरान दोनों के बीच बिहार के अलावा राजनीतिक मुद्दे पर चर्चा हुई। बता दें, सीएम नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 11.30 बजे उनके आवास 7 कल्याण मार्ग पर मुलाकात की।
कैबिनेट में जेडीयू के रोल पर विचार
सीएम नीतीश कुमार की पीएम से मुलाकात के कई मायने हैं। बिहार समेत देश भर में एनडीए की सीटों का आकलन हो सकता है। सरकार बनने के वक्त कैबिनेट में जेडीयू का रोल क्या होगा। आगे दोनों सरकार कैसे मिल कर काम करे। वहीं बीजेपी नीतीश कुमार को नाराज नहीं करना चाहती है। पिछली बार नीतीश कुमार ने एक कैबिनेट मंत्री के सांकेतिक ऑफर को ठुकरा दिया था। बाद में कैबिनेट विस्तार में जेडीयू कोटे से आरसीपी सिंह मंत्री बने थे। इस लिहाज से आज की बैठक महत्त्वपूर्ण है।
आपको बता दें कि सीएम नीतीश कुमार गृह मंत्री अमित शाह से बात के बाद दिल्ली से पटना लौट जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात के दौरान सीएम नीतीश कुमार के साथ जेडीयू राज्यसभा सांसद संजय झा भी मौजूद थे। बता दें, लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को मतगणना होने वाली है। वहीं उसके पहले नीतीश कुमार की पीएम मोदी के साथ हुई इस मुलाकात को काफी महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है।
CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन