Bihar Loksabha Election Violence: बिहार के छपरा में चुनावी रंजिश में चली गोली, एक की मौत, तीन घायल, तनाव के कारण इंटरनेट सेवा बंद

छपरा पुलिस।

छपरा, बीएनएम न्यूज : Bihar Loksabha Election Violence: बिहार के छपरा शहर में मतदान के दूसरे दिन मंगलवार की सुबह चुनावी रंजिश में भिखारी ठाकुर चौक पर भाजपा व राजद समर्थकों में मारपीट हो गई। राजद समर्थकों ने इसका दोष चौक के निकट रहने वाले भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य रमाकांत सोलंकी को माना और उनके घर पर चढ़ कर पथराव करने लगे। इससे भड़के भाजपा नेता कुछ अन्य लोगों के साथ घर से निकले और भीड़ को खदेड़ने के लिए अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग कर दी। इसमें चार लोगों को गोली लग गई। जिससे एक युवक की मौत हो गई, तीन जख्मी हो गए। मृतक की पहचान चंदन कुमार राय के रूप में हुई।

दो की हालत गंभीर

वहीं घायलों में मनोज राय, गुड्डू राय एवं धर्मनाथ राय शामिल हैं। इनमें मनोज व गुड्डू की स्थिति गंभीर है। इनको पटना मेडिकल कालेज अस्पताल (पीएमसीएच) में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित भाजपा नेता एवं उनके चचेरे भाई को हिरासत में लेकर भीड़ से बचाते हुए थाने ले गई। वहीं जिस लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारी गई, वह भी जब्त कर ली गई। घटना को लेकर इंटरनेट मीडिया पर अफवाहें तेजी से तैरने लगीं। शहर के बाजार की दुकानें धड़ाधड़ बंद होने लगीं। इसे देखकर एसपी डा. गौरव मंगला ने गृह विभाग से आग्रह कर दो दिनों तक के लिए जिले की इंटरनेट सेवा बंद करा दी। वहीं डीएम अमन समीर ने सभी लाइसेंसधारियों को निर्देश दिया कि वे अपने हथियार जमा करा दें। अभी घटना की प्राथमिकी नहीं हुई है, प्रक्रिया चल रही है।

सदर अस्पताल में हंगामा

गोली लगने से युवक की मौत से आक्रोशित लोगों ने पहले सदर अस्पताल में हंगामा किया। फिर शव लेकर शहर की सड़क पर उतर गए और उपद्रव करने लगे। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रित किया और पूरे शहर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया। चंदन राय के स्वजन ने भाजपा नेता रमाकांत सिंह सोलंकी व उनके चचेरे भाई रविकांत सिंह पर गोली चलाने का आरोप लगाया है। चंदन के सीने में दाहिनी ओर एक गोली लगी है। वहीं, घायल मनोज की कमर, गुड्डू राय की जांघ व दीपक के सिर को गोली छूते हुए निकल गई है।

खूनी संघर्ष में बदल गई खुन्नस

एसपी ने बताया कि दो दलों के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद में गोली चलने से एक व्यक्ति की मौत हुई है। इसमें दोनों आरोपितों रमाकांत व उनके चचेरे भाई रविकांत को गिरफ्तार कर लिया गया है। विवाद बढ़ने की आशंका को देखते हुए 23 मई की रात नौ बजे तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। मालूम हो कि मतदान के दिन सोमवार को भिखारी ठाकुर चौक के निकट बड़ा तेलपा के बूथ पर राजद प्रत्याशी डा. रोहिणी आचार्य के पहुंचने पर भाजपा समर्थकों ने हंगामा किया था। उनके जाने के बाद दोनों के समर्थक उलझ गए थे। उस वक्त प्रशासन ने सख्ती कर दोनों पक्ष को अलग कर दिया था। मंगलवार की सुबह यही खुन्नस खूनी संघर्ष में बदल गई।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed