रईसी हो तो ऐसी…सोने की बुलेट पर चलता है बिहार का ये जमींदार, पहनता है 5 किलो स्वर्ण आभूषण

पटना, बीएनएम न्यूजः बिहार की सड़कों पर आपने कई मॉडल की बुलेट मोटरसाइकिलें चलते देखी होंगी, लेकिन क्या आपने कभी सोने की बुलेट देखी है? अगर नहीं, तो आज हम आपको बिहार के ‘गोल्डन मैन’ प्रेम कुमार सिंह और उनकी सोने की बुलेट के बारे में बताएंगे। गोल्डन कलर की यह चमचमाती हुई बुलेट बिल्कुल बुलेट जैसी ही है, लेकिन इसके बॉडी पर 24 कैरेट गोल्ड की परत चढ़ाई गई है। इस पर लगभग 200 से 300 ग्राम सोने की परत चढ़ाई गई है, जिसके लिए लगभग 13 से 14 लाख रुपए खर्च हुए हैं।
सोने के प्रति बेइंतहा मोहब्बत
प्रेम सिंह, जिन्हें ‘गोल्डन मैन ऑफ बिहार’ के नाम से जाना जाता है, ने इस सोने की बुलेट को तैयार करवाया है। बचपन से ही सोने के प्रति प्रेम रखने वाले प्रेम सिंह भोजपुर जिले के रहने वाले हैं। सोने के प्रति उनका प्रेम ऐसा है कि वे अब 5 किलो 400 ग्राम सोना पहनते हैं। गले में मोटी सोने की चेन, सभी उंगलियों में रिंग, कलाई पर आभूषण, और अब तो उनकी सवारी भी सोने की हो गई है।
#WATCH | Patna, Bihar: Prem Singh popularly known as ‘Goldman’ of Bihar for his hobby of wearing gold jewellery worth crores, rode a bike made up of gold.
He says, “…The people of Bihar and India call me ‘Goldman’… Currently, I am wearing more than 5 kg of gold. There is… pic.twitter.com/GW0pfqUVF8
— ANI (@ANI) June 29, 2024
सोने के आभूषण और बुलेट
प्रेम सिंह ने करीब 14 लाख रुपए खर्च कर गोल्डन बुलेट तैयार करवाई है। सोने के आभूषण पहनने का यह शौक उन्हें सबसे अलग बनाता है। प्रेम सिंह के पास 5 करोड़ से भी ज्यादा रुपए के सोने के आभूषण हैं। जब वे अपनी गाड़ी से उतरते हैं, तो लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए उतावले हो जाते हैं। पेशे से सरकारी ठेकेदार और खानदान से जमींदार प्रेम सिंह बताते हैं कि उनका सोने का यह शौक 50 ग्राम से शुरू हुआ था, लेकिन धीरे-धीरे उनके शरीर पर सोने की मात्रा बढ़ती गई और आज यह 5 किलो 400 ग्राम तक पहुंच गई है।
प्रेम सिंह को सोने का आभूषण पहनने का जुनून इतना है कि 5 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के आभूषण पहनकर सड़कों पर बिंदास घूमते हैं। शरीर पर इतना गोल्ड है जितना ज्वेलरी शॉप में भी नहीं होता है। सोने की चेन, अंगूठी, ब्रेसलेट से पूरा शरीर भरा पड़ा है। हमेशा सुर्खियों में बने रहने और इंडिया का गोल्डमैन बनने के लिए नया आयाम रचते रहते हैं।
सोने की सुरक्षा के लिए रखें हैं 4 बाउंसर
प्रेम सिंह बताते हैं कि वे अपनी कमाई का ज्यादातर हिस्सा सोने पर खर्च करते हैं और उनकी कोशिश है कि वे 8 किलो सोना पहन सकें और बिहार का ‘गोल्डन मैन’ देश का ‘गोल्डन मैन’ बन सके। उनके पास सोने का सारा हिसाब-किताब है और उन्हें इनकम टैक्स या किसी भी एजेंसी का डर नहीं है। सुरक्षा की दृष्टि से वे 4 बाउंसर भी लेकर चलते हैं।
प्रेम सिंह ने कहा- बिहार में सुशासन है
प्रेम सिंह कहते हैं, “बिहार और भारत के लोग मुझे ‘गोल्डमैन’ कहते हैं। फिलहाल मैं 5 किलो से ज्यादा सोना पहनता हूं। बिहार में नीतीश कुमार की सरकार है, जो सुशासन की सरकार है। मुझे इस सरकार में किसी भी चीज़ (अपराध) से डर नहीं लगता। मेरी बाइक में 150-200 ग्राम सोना है। यह बिहार सरकार और बिहार पुलिस के लिए सम्मान की बात है।” प्रेम सिंह की सोने की बुलेट और सोने के प्रति उनका शौक न केवल उन्हें बिहार में बल्कि पूरे देश में एक अनोखी पहचान दिलाता है।
CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन