‘मुस्लिम आबादी बढ़ रही है, अब खत्म होगा तुम्हारा राज’, सपा विधायक के विवादित बयान पर बवाल, FIR दर्ज
बिजनौर, बीएनएम न्यूजः उत्तर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन की भविष्यवाणी करते-करते समाजवादी पार्टी विधायक महबूब अली ने ऐसा बयान दिया है, जिस पर बवाल मच गया है। उन्होंने यूपी में मुस्लिम आबादी बढ़ने की बात करते हुए भारतीय जनता पार्टी के 2027 में सत्ता से बेदखल किए जाने का दावा किया। दरअसल, अमरोहा से सपा विधायक बिजनौर की एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उनका विवादित बयान सामने आया है।
दरअसल विधायक महबूब अली ने उत्तर प्रदेश में मुस्लिम समुदाय की आबादी बढ़ने की बात करते हुए बीजेपी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अब मुस्लिम आबादी बढ़ गई है तुम्हारा राज खत्म हो गया है। विधायक ने 2027 में बीजेपी को सत्ता से बेदखल किए जाने का दावा किया। उन्होंने कहा कि मुगलों ने देश में 800 साल राज किया, जब वो नहीं रहे तो तुम क्या रहोगे।
महबूब अली, शेख जाकिर हुसैन के खिलाफ केस दर्ज
सपा विधायक महबूब अली बीते दिन रविवार 29 सितंबर को बिजनौर में संविधान सम्मान सभा कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे इसी दौरान उन्होंने ये बयान दिया। कार्यक्रम का वीडियो सामने आने के बाद बवाल मच गया। अब उनके खिलाफ थाना शहर कोतवाली में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। महबूब अली के साथ ही शेख जाकिर हुसैन और कार्यक्रम आयोजक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
बहुत भयानक धमकी :
सपा विधायक महबूब अली ने कहा मुस्लिम आबादी बढ़ गयी है, बीजेपी राज समाप्त होगा, अब तुम्हारा क्या होगा?
यह धमकी पिछड़े दलित हिंदुओं को है?
बिजनौर में संविधान सम्मान सभा को संबोधित करते हुए दिया बयान। pic.twitter.com/l0ze1XDo8d
— Sudhir Mishra 🇮🇳 (@Sudhir_mish) September 30, 2024
‘दोबारा सत्ता में में नहीं आएगी बीजेपी’
ये कार्यक्रम समाजवादी पीडीए के बैनर तले आयोजित हुआ था। जिसमें सपा विधायक को आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीजेपी और योगी सरकार को मुस्लिमों की आबादी के आधार पर हराने की बात कही। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए उसे संविधान आरक्षण विरोधी भी बताया। इसके साथ ही मोदी सरकार पर सब कुछ बेचने का आरोप लगाया। विधायक ने कहा कि मौजूदा सरकार ने रेल, टेलीफोन, एलआईसी, एयरपोर्ट सब कुछ बेच दिया गया। देश की जनता इन्हें समझ चुकी है और अब ये वापस दुबारा से सत्ता में नहीं आ पाएंगे।
साल 2002 में विधायक बने थे महबूब अली
महबूब अली पहली बार खंथ सीट से साल 2002 में विधायक बने थे। इसके बाद उन्होंने 2007 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की। इस चुनाव में उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार मंगल सिंह को हराया था। इसके साथ ही 2012 और 2017 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने जीत दर्ज की थी। प्रदेश में जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी तब उन्हें रेशम उत्पादन और कपड़ा मंत्री बनाया गया था, वहीं 2016 में उन्होंने लघु सिंचाई का अतिरिक्त प्रभार भी संभाला।
मोदी सरकार पर भी निशाना
बिजनौर में संविधान सम्मान सभा कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में सपा एमएलए महबूब अली ने कहा कि 2027 में बीजेपी की सरकार बनने वाली नहीं है। इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने सब कुछ बेच दिया। रेल, टेलीफोन, एलआईसी, एयरपोर्ट सब कुछ बेच दिया गया। विधायक ने कहा कि अब जनता इन्हें समझ चुकी है। अब ये दुबारा सत्ता में नहीं आने वाले हैं।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस के बड़े नेताओं के सामने भिड़े कार्यकर्ता, जमकर चले लात-घूंसे
यह भी पढ़ेंः Jaunpur News: जौनपुर में पुलिस मुठभेड़, गैंगस्टर का एक आरोपी गिरफ्तार; पैर में लगी गोली
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन