Lok Sabha Election 2024: यूपी की बची हुई 25 सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी तय, भाजपा आज करेगी उम्मीदवारों के नाम का एलान

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) में पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए तैयारियों को धार दिया जा रहा है। इसको लेकर बीजेपी में उम्मीदवारों के चयन पर मंथन जारी है। शनिवार को भाजपा मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। बैठक में उत्तर प्रदेश की बची हुई 25 सीटों पर लोकसभा प्रत्याशी घोषित कर करने को  लेकर चर्चा हुई। बताया जा रहा है भाजपा कल यानी रविवार को दोपहर यूपी की बची हुई सीट पर प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है। भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में  राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पीएम नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक मौजूद रहे।

बैठक में बची हुई सीटों को लेकर चर्चा

आम चुनाव के लिए भाजपा ने उत्तर प्रदेश में 51 उम्मीदवारों की पहली सूची 2 मार्च को ही जारी कर दी थी। लेकिन, यूपी के लिए दूसरी सूची में भाजपा अपनी 25 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी। जिसमें कई नाम को लेकर चर्चा हुई। सभी बची हुई सीटों पर उम्मीदवारों का नाम फाइनल हो गया है। बैठक में एक-एक सीटों पर चर्चा हुई। दिल्ली में हुई बैठक  काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बची हुई 25 सीटों को लेकर लोकसभा प्रभारी जिला अध्यक्षों की रिपोर्ट को कमेटी के सामने रखी गई। रिपोर्ट के आधार पर वर्तमान में सांसद और टिकट के उम्मीदवारों के दावेदारों को लेकर चर्चा हुई।

कुछ सीटों पर बदल सकते हैं प्रत्याशी

पिछली लोकसभा चुनाव में भाजपा को 16 सीटों बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, संभल, रायबरेली, घोसी, लालगंज, जौनपुर, अंबेडकर नगर, गाजीपुर, श्रावस्ती, मैनपुरी, सहारनपुर,आजमगढ़, रामपुर और नगीना पर हार का सामना करना पड़ा था। इनमें से 9 सीटों जौनपुर, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, श्रावस्ती, संभल, लालगंज, रामपुर,अमरोहा और नगीना पर भाजपा ने पहली सूची में प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। तीन सीटें ऐसी हैं, जिनमें भाजपा ने अपने प्रत्याशी बदल दिए हैं। उनमें अमरोहा से कुंवर सिंह तंवर, लालगंज से नीलम सोनकर और संभल से परमेश्वर लाल सैनी को शामिल किया गया है। लेकिन अभी भी 7 सीटें ऐसी हैं जिन पर नाम का ऐलान नहीं किया गया है। और इन बची हुई सीटों में से कुछ सीटों पर प्रत्याशियों का बदलाव संभव है। माना जा रहा है कि भाजपा यूपी की देवरिया, सुल्तानपुर, रायबरेली, पीलीभीत, बदायूं और कैसरगंज से मौजूदा सांसदों का टिकट काट सकती है।

यूपी विधानसभा उपचुनाव पर भी चर्चा

इसके साथ ही बीजेपी सहयोगी दल अपना दल एस को सोनभद्र और मिर्जापुर सीट को मिलाकर कुल दो सीट देने के विचार में है। इसके साथ ही यूपी की 4 विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भी मंथन हुआ है। बीजेपी लखनऊ पूर्वी सीट पर किसी नए चेहरे को प्रत्याशी घोषित कर सकती है।

अब तक 291 उम्मीदवारों का ऐलान

भारतीय जनता पार्टी, लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अब तक कुल चार लिस्ट जारी कर चुकी है। पार्टी ने पहली लिस्ट में 195 नामों का ऐलान किया और फिर 72 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट आई। इसके बाद 9 और 15 उम्मीदवारों की तीसरी और चौथी लिस्ट जारी की गई।

  • भाजपा अब तक महाराष्ट्र, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और दिल्ली सहित कई राज्यों की 291 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है।
  • भाजपा ने पहली लिस्ट में 195 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया। इसमें यूपी की 51 लोकसभा सीटें शामिल थी। पार्टी ने अपनी इस लिस्ट में 34 केंद्रीय मंत्रियों को चुनाव में उतारने का ऐलान किया।
  • दूसरी लिस्ट में भाजपा ने 10 राज्यों से कुल 72 उम्मीदवारों के नाम शामिल किए। इसमें तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों के नाम शामिल किए गए, जिसमें हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, कर्नाटक के CM रह चुके बसवराज बोम्मई और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का नाम शामिल है।
  • भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट में 9 नामों को जगह दी है। इसमें चेन्नई साउथ तेलंगाना की पूर्व राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन, कोयंबटूर से भाजपा के तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई सहित कई चेहरों को उम्मीदवार बनाया गया।
  • बीजेपी के द्वारा शुक्रवार को उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की गई, जिसमें तमिलनाडु की एक और पुडुचेरी की 14 यानी कुल 15 सीटों के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया।

यह भी पढे़ंः भाजपा चुनाव समिति की बैठक आज, मछलीशहर, भदोही सहित यूपी की 24 सीटों पर तय होंगे प्रत्याशी, इन पर लटकी तलवार

यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी ने राहुल गांधी को दी चुनौती, कहा- ‘शक्ति’ के लिए जान लगा दूंगा, 4 जून को हो जाएगा मुकाबला

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed