Lok Sabha Election: ‘विदाई बाद में पहले मतदान करूंगी’, 7 फेरों के बाद शादी के जोड़े में वोट देने पहुंची दुल्हन

भदोही, बीएनएम न्यूजः लोकसभा चुनाव के छठवें चरण का मतदान हो चुका है। मतदान करने बूथों पर पहुंच रहे मतदाताओं में काफी उत्साह और उमंग रही। लोकतंत्र के महापर्व की कुछ खूबसूरत तस्वीरें भी सामने आईं, जो लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करती रही।

इसी में गोपीगंज के पूरेरजई बूथ पर देखने को मिली। जहां दुल्हन फेरे लेने के बाद कहा कि विदाई बाद में पहले मतदान करूंगी। बीएलओ के सहयोग से उसने अपना सांसद चुना। छठवें चरण में शनिवार को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक भदोही की तीन विधानसभाओं में मतदान हुआ।

युवा, महिलाएं, बुजुर्ग, दिव्यांगों ने लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होकर अपना फर्ज निभाया। पूरे रजई के बूथ संख्या 51 पर लाल जोड़े में दुल्हन मालती ने पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वह ससुराल जाने से पहले लोकतंत्र के महापर्व में शामिल हुई।

बता दें कि अभोली के दानूपुर से पूरेरजई गांव में बारात आई थी। शनिवार की सुबह सभी रस्म पूरा होने पर विदाई होने से पहले मालती ने परिवार वालों से मतदान की इच्छा जताई। ससुराल वालों ने भी उसकी सराहना कर मतदान करने के लिए भेजा। बीएलओ रतन जायसवाल संग ग्राम प्रधान बसंत लाल ने मालती के फैसले की सराहना किया।

औराई में सबसे ज्यादा, हंडिया में कम पड़े वोट

लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को शांतिपूर्वक मतदान हुआ। भदोही संसदीय क्षेत्र की पांच विधानसभाओं में औराई के वोटर सबसे आगे रहे। भदोही सीट पर कुल 53.03 फीसदी मतदान हुआ। इसमें औराई विधान सभा में सबसे ज्यादा 56.06 फीसदी वोट पड़े, जबकि सबसे कम हंडिया में 50.26 प्रतिशत मतदान हुआ। भदोही लोकसभा में जिले की ज्ञानपुर, औराई, भदोही विधानसभाओं के साथ प्रयागराज की हंडिया और प्रतापपुर विधानसभा शामिल हैं।

शनिवार को पांचों विधानसभाओं में उम्मीद के हिसाब से कम मतदान हुआ। ओवरआल मतदान में औराई विधानसभा ने सबको पीछे छोड़ दिया। भदोही विधानसभा में पांच बजे तक 51.72 और अनुमानित 54.20 फीसदी मतदान हुआ। ज्ञानपुर में कुल 52.67, औराई में 56.06, प्रतापपुर में 52.27 और हंडिया में 50.26 फीसदी मत पड़े। औराई में सुबह नौ बजे ही 13.52, 11 बजे 27.22, एक बजे 38.15, तीन बजे 45.26, पांच बजे 53.79 और अनुमानित 56.06 फीसदी वोटिंग हुई।

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

यह भी पढ़ेंः बंगाल तट से आज टकराएगा चक्रवाती तूफान, इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed