यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न जानेअब तक मतदान प्रतिशत के आंकड़े

UP Lok Sabha Election 2024 LIVE Voting: उत्तर प्रदेश में छठे चरण की 14 लोकसभा सीटों के लिए 162 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमाने के लिए उतरे। आज (शनिवार को) इन सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है। मतदान के संपन्न होने के साथ ही प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला भी ईवीएम मशीन में कैद हो गया है। छठे चरण में सुलतानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर व भदोही सीट के लिए मतदान हुआ।

श्रावस्ती में शाम छह बजे तक 52.73 प्रतिशत मतदान

श्रावस्ती। लोकसभा श्रावस्ती में शाम छह बजे तक 52.73 प्रतिशत मतदान

विधानसभा – मतदान प्रतिशत 
भिनगा – 56.77
श्रावस्ती – 58.98
तुलसीपुर – 49.58
गैसड़ी –  50.99
बलरामपुर – 47.33

भदोही लोकसभा में कुल 53.09 फीसद मतदान

भदोही। भदोही लोकसभा क्षेत्र में कुल 53.09 प्रतिशत मतदान हुआ। यह मतदान 2014 और 2019 से भी कम है। 2014 में जहां 53.54 प्रतिशत था तो 2019 के चुनाव में 54.42 प्रतिशत वोट पड़े थे।

 भदोही लोकसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र पर पसरा सन्नाटा
भदाेही विस क्षेत्र में –  54.20 प्रतिशत
ज्ञानपुर विस क्षेत्र में – 52.67 प्रतिशत
औराई विस क्षेत्र में – 56.06 प्रतिशत
प्रतापपुर विस क्षेत्र में – 52.27 प्रतिशत
हंडिया विस क्षेत्र में –  50.26 प्रतिशत

उत्तर प्रदेश- दोपहर 3 बजे तक के मतदान प्रतिशत: 43.95

इलाहाबाद- 41.04 प्रतिशत

अंबेडकरनगर- 50.01 प्रतिशत

आजमगढ़- 45.38 प्रतिशत

बस्ती- 47.03 प्रतिशत

भदोही- 42.39 प्रतिशत

डुमरियागंज- 43.96 प्रतिशत

जौनपुर- 43.75 प्रतिशत

लालगंज- 44.63 प्रतिशत

मछलीशहर-43.89 प्रतिशत

फूलपुर- 39.46 प्रतिशत

प्रतापगढ़- 41.87 प्रतिशत

संतकबीरनगर- 43.49 प्रतिशत

श्रावस्ती- 43.50 प्रतिशत

सुलतानपुर- 45.31 प्रतिशत

संतकबीर नगर लोकसभा क्षेत्र: मतदान प्रतिशत

दोपहर एक बजे तक पड़े मत
1. आलापुर – 40.60 प्रतिशत
2. धनघटा – 37.31
3. खजनी- 34.01
4. खलीलाबाद – 36.83
5. मेंहदावल -36.63
कुल मतदान हुआ- 36.99 प्रतिशत

संतकबीरनगर: मतदान करने गई बुजुर्ग महिला की मृत्यु

भदोही के मतदान केंद्रों पर दिखने लगा धूप का असर

Sant Kabir Nagar: बेलहर थाना क्षेत्र के मंझरिया पठान बूथ पर मतदान करने गई एक बुजुर्ग महिला की तेज धूप के कारण चक्कर आने से मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद घर में कोहराम मच गया।

शनिवार की दोपहर लगभग 12 बजे लोकसभा चुनाव का मतदान चल रहा था। इसी बीच बेलहर थाना के मंझरिया पठान बूथ पर 70 वर्षीय जलधारी पत्नी बसंत स्वजन के साथ मतदान करने गई थी। अभी केवटलिया बूथ के गेट पर ही पहुंची कि अचानक उसे तेज धूप के कारण चक्कर आने लगा। जिससे वह गिरकर बेहोश हो गई। स्वजन ने उसे सीएचसी मेंहदावल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ेंः देश की कीमत पर सत्ता हासिल करना चाहते हैं इंडी गठबंधन के दल

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0