Captain’s Speech: रोहित शर्मा बोले, अगर सूर्य कुमार यादव कैच छोड़ता तो मैं उसे बैठा देता
मुंबई, बीएनएम न्यूज : Captain’s Speech: टी-20 विश्व कप जीतने वाले टीम में शामिल मुंबई के क्रिकेटरों को शुक्रवार को महाराष्ट्र सरकार ने सम्मानित किया। इस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मराठी में फाइनल में सूर्यकुमार के मैच जिताऊ कैच का किस्सा सुनाते हुए कहा कि सूर्य ने अभी बताया कि कैच उसके हाथों में आकर बैठ गई। अच्छा हुआ कि गेंद आकर उसके हाथ में बैठ गई नहीं तो मैं उसे बैठा देता (टीम से बाहर)। इस पर विधान भवन में बैठे सभी लोग ठहाके लगाकर हंसने लगे।
इन खिलाड़ियों को सम्मानित किया
महाराष्ट्र सरकार ने रोहित, यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे और सूर्यकुमार यादव, गेंदबाजी कोच पारस म्हांब्रे को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सरकार की ओर से भारतीय टीम के लिए 11 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देने की भी घोषणा की। रोहित ने कहा कि उन्हें यह जानकर खुशी हुई कि विधान भवन में एथलीटों के सम्मान में यह पहली बार आयोजित किया गया समारोह था। हमने कल जो देखा वह भी एक सपना था। हमने विश्व कप जीतने के लिए 2013 से 11 साल इंतजार किया।
#LIVE | #वर्षा निवासस्थान | विश्वचषक विजेत्या खेळाडूंचा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांच्या हस्ते सत्कार https://t.co/BatV2w0raJ
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) July 5, 2024
पूरे देश के लिये क्या मायने रखता है
बीसीसीआइ टीवी से रोहित शर्मा ने कहा कि विजय परेड के दौरान प्रशंसकों के असीम प्यार ने साबित कर दिया कि टी-20 विश्व कप सिर्फ उनकी टीम के लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिये क्या मायने रखता है। आप इस रोमांच से अनुमान लगा सकते हैं। इससे साबित होता है कि यह ट्राफी सिर्फ हमारे लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए क्या मायने रखती है। मुझे खुशी है कि हम इस तरह का कुछ हासिल कर सके।’
सभी का योगदान
रोहित शर्मा ने कहा ये केवल तीन या चार खिलाड़ियों की सफलता नहीं हैं, बल्कि पूरी टीम, कोच व सपोर्ट स्टाफ का भी इसमें इतना ही योगदान है। कप्तान ने गुरुवार शाम को खुली बस पर विजय परेड के दौरान एकत्रित भीड़ को कुशलतापूर्वक संभालने के लिए मुंबई पुलिस को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, अजीत पवार भी उपस्थित रहे।
CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन