CBSE Board Exam 2024: बोर्ड एग्जाम से पहले सीबीएसई ने खोला ये पोर्टल, स्कूलों को दी जिम्मेदारी

नई दिल्ली, BNM News: CBSE Board Special Student Portal Openes: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2024 की बोर्ड परीक्षाओं में सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए विशेष आवश्यकता वाले छात्र या दिव्यांग छात्रों के लिए ऑनलाइन पोर्टल खोला है। परीक्षा देते समय जिन भी स्पेशल या दिवयांग छात्रों को पेपर लिखने या समझने के लिए किसी अन्य व्यक्ति या चीजों की आवश्यकता है उनकी जानकारी स्कूल को रखनी होगी। 24 जनवरी तक खुला रहेगा पोर्टल सभी सीबीएसई स्कूलों को बोर्ड परीक्षा 2024 में उपस्थित होने वाले स्पेशल छात्रों की डिटेल्स भरने और सीबीएसई के ‘परीक्षा संगम’ पोर्टल – parikshasangam.cbse.gov.in पर उनकी स्थिति अपडेट करने का निर्देश दिया गया है। यह विंडो 19 जनवरी 2024 को खोली गई थी जो कि अब 24 जनवरी को 2024 तक खुलेगी।

स्कूलों द्वारा छूट का लाभ उठाने के लिए सीबीएसई को पहले भेजे गए अनुरोध भी इस कार्यक्रम के दौरान स्कूलों द्वारा वेब पर अपलोड किए जाएंगे। बोर्ड ने कहा कि परीक्षार्थी इस बाद का ध्यान रखें कि 24 जनवरी 2024 के बाद और ऑफलाइन मोड में छूट के किसी भी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा।

CBSE CWSN परीक्षा विवरण

बता दें कि स्कूलों को अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके परीक्षा संगम पोर्टल पर लॉग-इन करना होगा। उनके स्कूल के सीडब्ल्यूएसएन छात्रों की सूची और प्रत्येक श्रेणी के छात्रों को उनकी विकलांगता के अनुसार अनुमेय सुविधाएं स्क्रीन पर दिखाई जाएंगी। यदि छात्र किसी भी सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं, तो स्कूलों को विकल्प चुनना होगा और विवरण एडमिट कार्ड में ही उपलब्ध कराया जाएगा। बोर्ड केंद्र अधीक्षक को सीडब्ल्यूएसएन छात्रों के लिए आवश्यक व्यवस्था करने का भी निर्देश देगा

स्पेशल छात्रों के लिए उपलब्ध करानी होगी व्यवस्था

स्कूलों को सीबीएसई बोर्ड की वेबसाइट लॉगिन आईडी और पासवर्ड से लॉग-इन करना होगा. इसके बाद स्पेशल छात्र और उनकी विकलांगता का कारण स्क्रील पर दिखाई देगा. इसी के साथ ऐसे छात्रों को बोर्ड द्वारा मिलने वाली सुविधाएं भी स्क्रीन पर नजर आएंगी। यदि छात्रों को वेबसाइट पर लिखी हुई किसी भी सुविधा की जरूरत है तो स्कूलों को विकल्प का चयन करना होगा। इसकी डिटेल्स सीबीएसई प्रवेश पत्र 2024 में उपलब्ध कराई जाएंगी। बोर्ड परीक्षा केंद्र अधीक्षक को निर्देश देगा कि स्पेशल छात्रों के लिए व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए।

यह भी पढ़ेंः अब साल में दो बार आयोजित होगी कक्षा 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं, जानें- नया नियम

यह भी पढ़ेंः CBSE बोर्ड एग्जाम का ग्रेडिंग सिस्टम बदला, जानिए- क्या है CGPA, कैसे होता है कैलकुलेट

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed