CBSE Board Exams: बदली गईं 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीख, छात्र यहां चेक करें नई डेटशीट

नई दिल्ली, BNM News: CBSE Board Exam New Datesheet: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 की डेटशीट में बदलाव किए हैं. दोबारा जारी की हुई डेटशीट के अनुसार, कक्षा 12वीं की परीक्षाएं अब 15 फरवरी से 02 अप्रैल, 2024 तक आयोजित की जाएंगी और कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च तक आयोजित की जाएंगी. छात्र दोबारा जारी की हुई डेटशीट कार्यक्रम सीबीएससी की आधिकारिक वेबसाइट – cbse.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. जारी किए हुए नोटिफिकेशन के मुताबिक, बोर्ड परीक्षाओं की तारीख JEE Mains 2024 एग्जाम डेट से टकराए ना, इसलिए यह बदलाव किया गया है। बता दें कि जेईई मेन्स सेशन-1 के एग्जाम 24 जनवरी 2024 से 1 फरवरी 2024 तक आयोजित किया जाएंगे और सेशन 2 परीक्षा 1 अप्रैल 2024 से शुरू होगी और 15 अप्रैल तक जारी रहेगी।

10वीं की बोर्ड परीक्षाओं का नया शेड्यूल

कक्षा 10 की परीक्षाओं का समापन पहले 21 मार्च 2024 को होना था, जिन्हें अब 13 मार्च, 2024 तक कर दिया गया है। 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं अब 18 दिनों में पूरी की जा रही हैं। परीक्षाएं 15, 16, 17 फरवरी को आयोजित की जाएंगी जो कि 13 मार्च तक चलेंगी। जारी डेटशीट के अनुसार, 10वीं की परीक्षाएं 15, 16, 17, 19, 20, 21, 23, 24, 26, 28 फरवरी और 02, 04, 05, 07, 11, 13 मार्च को आयोजित की जाएंगी।

12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का नया शेड्यूल

वहीं, सीबीएससी 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं पहले 15 फरवरी से 10 अप्रैल तक आयोजित की जा रही थीं जिनकी तारीख बदलकर अब 15 फरवरी से 02 अप्रैल तक कर दी गई है। 12वीं कक्षा की परीक्षा 15, 16, 17, 19, 20, 21, 22, 23,24, 25, 27, 28, 29 फरवरी और 01, 04, 05, 06, 07, 09, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 26, 27, 28, 30 मार्च और 01 और 02 अप्रैल को होंगी। यानी कि इस साल 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 48 दिनों में समाप्त कर दी जाएंगी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए सब्जेक्ट वाइज मार्किंग स्कीम जारी की थी। जो छात्र थ्योरी एग्जाम, प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट और इंटरनल असेसमेंट की परीक्षा दे रहे हैं, वे विषय के कुल अंकों के हिसाब से अपनी तैयारी पूरी रखें। सीबीएसई द्वारा जारी की गई मार्किंग स्कीम के अनुसार, कक्षा 10वीं में 83 विषयों और कक्षा 12वीं में 121 विषयों पर परीक्षा ली जाएगी।

यह भी पढ़ेंः CBSE बोर्ड एग्जाम का ग्रेडिंग सिस्टम बदला, जानिए- क्या है CGPA, कैसे होता है कैलकुलेट

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed