छत्तीसगढ़ में भीषण मुठभेड़, इनमें 1 करोड़ का इनामी सहित 15 से ज्यादा नक्सली ढेर

बस्तर, बीएनएम न्यूजः लाल आतंक’ के खिलाफ सुरक्षाबलों ने ताबड़तोड़ प्रहार को और तेज कर दिया है। छत्तीसगढ़ में बस्तर के बाद अब गरियाबंद में नक्सलियों को बड़ी चोट लगी है। यहां सुरक्षाबलों ने 24 घंटे में 14 से ज्यादा नक्सलवादियों को मार गिराया है। मृतकों की संख्या में अभी इजाफा होने की संभावना है। रविवार से ही यह मुठभेड़ जारी है।

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में मुठभेड़ में जवानों ने 15 नक्सलियों को मार गिराया है, इसमें 1 करोड़ का इनामी जयराम उर्फ चलपती भी मारा गया है। सभी के शव और हथियार बरामद कर लिए गए हैं। रविवार रात से (मंगलवार) सुबह तक रुक-रुककर फायरिंग हो रही है। कुल्हाड़ी घाट स्थित भालू डिग्गी के जंगल में 1000 जवानों ने करीब 60 नक्सलियों को घेर रखा है। मामला मैनपुर थाना इलाके का है।

रात को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण गोलीबारी हुई। गृहमंत्री अमित शाह ऐलान कर चुके हैं कि मार्च 2026 तक देश को नक्सलमुक्त कर दिया जाएगा।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर मैनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक जंगल में सोमवार देर रात और मंगलवार सुबह मुठभेड़ हुई, जिसमें 12 और माओवादी मारे गए। इससे पहले सोमवार को मुठभेड़ में दो महिला नक्सली मारी गई थीं और सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया था।

19 जनवरी की रात को अभियान शुरू

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ से जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और ओडिशा से विशेष अभियान दल (एसओजी) का एक संयुक्त दल अभियान में शामिल है। उन्होंने बताया कि ओडिशा के नुआपाड़ा जिले की सीमा से लगभग पांच किलोमीटर दूर छत्तीसगढ़ के कुलारीघाट रिजर्व वन में बड़ी संख्या में माओवादियों की मौजूदगी की जानकारी के आधार पर 19 जनवरी की रात को अभियान शुरू किया गया था।

भारी संख्या में हथियार और गोला बारुद बरामद

अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को अभियान के दौरान मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार, गोलाबारूद और एक ‘सेल्फ लोडिंग’ राइफल मिली थी और बारूदी सुरंग का पता चला था। उन्होंने बताया कि मारे गए माओवादियों की संख्या बढ़ सकती है। रायपुर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा ने बताया कि क्षेत्र में पिछले 24 घंटे से लगातार मुठभेड़ जारी है। मिश्रा ने बताया कि इस मुठभेड़ में कई शीर्ष नक्सलियों के मारे जाने की संभावना है।

यह भी पढ़ेंः UP Encounter: यूपी में आधी रात बड़ा एनकाउंटर, पुलिस ने इनामी अरशद समेत 4 को शामली में मार गिराया

यह भी पढ़ेंः प्रिया और रिंकू की लवस्टोरी कैसे शुरू हुई, जानें- क्रिकेटर को पसंद करने की बात सांसद ने सबसे पहले किसे बताई

यह भी पढ़ेंः प्रिया सरोज और रिंकू सिंह की सगाई की फोटो वायरल, जानें- सांसद के भाई का दावा

JOIN WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed