BJP पर CM केजरीवाल का बड़ा हमला, ‘मोदी जीते तो अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाएंगे, अगले दो महीने में योगी को निपटाएंगे’

नई दिल्ली, एजेंसी। Arvind Kejriwal:  तिहाड़ जेल से अंतरिम जमानत पर बाहर आए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को पार्टी कार्यालय में पहला चुनावी भाषण दिया। 21 मिनट के भाषण की शुरुआत उन्होंने हनुमान जी से की और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, तानाशाही, भ्रष्टाचार, देश व विपक्षी गठबंधन से होते हुए प्रभु यानी भगवान पर खत्म की। इससे पहले उन्होंने पत्नी सुनीता केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ कनाट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की।

रिहा के बाद पहले भीषण में अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि आडवाणी, मुरली मनोहर, सुमित्रा महाजन, शिवराज, वसुंधरा राजे, खट्टर, रमन सिंह की राजनीति मोदीजी ने खत्म कर दी। अगला नंबर योगी आदित्यनाथ का है। अगर चुनाव जीते तो 2 महीने के भीतर उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बदल देंगे। यही तानाशाही है। वन नेशन-वन लीडर। ये चाहते हैं कि एक ही तानाशाह देश के भीतर बचेगा। मोदीजी अगले साल 17 सितंबर को रिटायर होने वाले हैं। मैं भाजपा से पूछता हूं कि कौन पीएम होगा। उसके बाद मोदीजी के सबसे खास अमित शाहजी को प्रधानमंत्री बनाएंगे। केजरीवाल ने कहा कि मोदीजी अपने लिए नहीं, अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं।

आम आदमी पार्टी को खत्म करने में प्रधानमंत्रीजी ने कोई कसर नहीं छोड़ी

केजरीवाल ने कहा कि हमारी आम आदमी पार्टी एक छोटी सी पार्टी है। दो राज्यों के भीतर है। अभी 10 साल पुरानी पार्टी है। इसे कुचलने में और खत्म करने में प्रधानमंत्रीजी ने कोई कसर नहीं छोड़ी। एकसाथ हमारी पार्टी के टॉप 4 नेता जेल भेज दिए। बड़ी-बड़ी पार्टियों के 4 टॉप नेता जेल भेज दिए जाएं पार्टी खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के लिए भी इन्होंने सोचा, लेकिन आम आदमी पार्टी एक सोच है, जितना खत्म करने की सोचते हैं, उतना बढ़ती है। जो लोग मोदीजी से मिलने जाते हैं, मोदीजी सबसे पहले केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के बारे में बात करते हैं। कहते हैं कि आम आदमी पार्टी आनेवाले सालों में देश को भविष्य देगी। आज वो चाहते हैं कि आप को कुचल दिया जाए। ये तानाशाही है।

https://twitter.com/i/status/1789211331289317502

इसलिए नहीं दिया पद से इस्तीफा

 

बकौल केजरीवाल, भाजपा को पता है कि वो हमें दिल्ली के अंदर हरा नहीं सकते। इसलिए उन्होंने इतना भारी बहुमत से जीतने के बावजूद झूठा षडयंत्र रचा कि केजरीवाल को इस्तीफा देना पड़ेगा और सरकार गिर जाएगी। लेकिन मैं इस्तीफा नहीं दूंगा। वो अगर जनतंत्र को जेल में कैद करेंगे, तो मैँ जेल से सरकार चलाऊंगा। लेकिन भाजपा के ट्रैप में फंसने वाला नहीं हूं।

केजरीवाल ने कहा कि हेमंत सोरेन को भी इस्तीफा नहीं देकर जेल से सरकार चलानी चाहिए थी। ऐसे तो ये जिस भी राज्य में चुनाव हारेंगे, वहां के मुख्यमंत्री को उठाकर जेल में डाल देंगे और सरकार गिरा देंगे। आज मैं अगर इस्तीफा नहीं दे रहा तो जेल से तानाशाही के खिलाफ संघर्ष कर रहा हूं। मुझे किसी पद का लालच नहीं है, सीएम की 100 कुर्सी देश के नाम देश के नाम कुर्बान है।

मोदी सरकार नहीं बन रही, 220 से 230 सीटें आएंगी

 

केजरीवाल ने कहा कि खुशखबरी है। मुझे बाहर निकले हुए 20 घंटे हो गए। इस दौरान भी लोगों से बातचीत कर रहा था। पिछले 20 घंटे में जो मैंने बातचीत की है, कई एक्सपर्ट से बात की। मेरा अपना आकलन है कि 4 जून के बाद मोदी सरकार नहीं बन रही है। इनकी सीट बढ़ कहां रही है। सभी जगह तो कम हो रही हैं। मेरा मानना है और सट्टा बाजार में भी चल रहा है कि 220 से 230 के बीच सीट आ रही है। मोदी सरकार नहीं बन रही है। केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है। आम आदमी पार्टी उस सरकार का हिस्सा होगी, दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाएंगे। दिल्ली का एलजी दिल्ली का होगा। अभी गुजरात का है।

75 साल में आप जितना किसी पार्टी को प्रताड़ित नहीं किया गया

 

केजरीवाल ने कहा कि अगर उन्हें लगता है कि आप देश का भविष्य है तो आप भी अच्छे काम करो। ऐसा करोगे तो आप को कोई पूछेगा ही नहीं। इन्होंने हमें कुचलने में कोई कसर नहीं छोड़ी। 75 साल के दौरान इस कदर किसी पार्टी के नेताओं को प्रताड़ित नहीं किया गया, जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी ने प्रताड़ित करने की कोशिश की।

मोदी जी मेरे बारे में बात करते रहते हैं

 

दिल्ली के सीएम ने कहा कि जो लोग मोदीजी से मिलने जाते हैं, मोदीजी सबसे पहले केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के बारे में बात करते हैं। कहते हैं कि आम आदमी पार्टी आनेवाले सालों में देश को भविष्य देगी। आज वो चाहते हैं कि आप को कुचल दिया जाए। ये तानाशाही है।

आज एक तानाशाह देश से जनतंत्र खत्म करना चाहता है

 

दिल्ली के सीएम ने कहा कि आज एक तानाशाह देश से जनतंत्र खत्म करना चाहता है। मैं पूरे तन मन धन से उस तानाशाह के खिलाफ लड़ रहा हूं। 140 करोड़ लोगों का साथ चाहता हूं। आज मैं आपसे भीख मांगने आया हूं। मेरे देश को बचा लो। इस तानाशाही से मेरे देश को बचा लो। मैं सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। उन्होंने 21 दिन दिए हैं। मैं एक दिन में 36 घंटे काम करूंगा और देश के लिए लड़ूंगा। मेरे खून का एक-एक कतरा, एक-एक पल देश के लिए है।

 

 

Tag- CM Arvind Kejriwal Press Confresnce, Supreme Court, PM Narendra Modi, Amit Shah, Yogi Adityanath

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed