मुंबई, बीएनएम न्यूजः भाजपा नेता नवनीत रवि राणा के ’15 सेकंड’ वाले बयान पर सियासी घमासान मचा हुआ है। वार-पलटवार का दौर जारी है। एक दिन पहले एआइएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने अपने छोटे भाई को तोप बताया था।
वहीं, अब एक बार फिर भाजपा नेता राणा ने ओवैसी को आड़े हाथ ले लिया है। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि जब वह हैदराबाद आएं, तब उन्हें रोककर दिखा दें। राणा ने कहा कि आजकल हर कोई सजावट के लिए अपने घर के बाहर ऐसी तोपें रखते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर ओवैसी को चुनौती देने और उन पर निशाना साधते हुए एक वीडियो साझा किया।
ऐसे खूंखार हम घर में पालते हैं
भाजपा नेता ने कहा, ‘ओवैसी ने अपने भाषण में कहा कि उन्होंने अपने भाई (अकबरुद्दीन ओवैसी) को नियंत्रण में रखा है और वह एक तोप है। मैं आपको बताना चाहूंगी बड़े (असदुद्दीन ओवैसी) कि ऐसी तोपें हम अपने घर के बाहर सजावट के लिए रखते हैं। बड़ा कहता है कि छोटा हमारा खूंखार है। ऐसे खूंखार हम घर में पालते हैं। यह याद रखना कि मैं भी सैनिक की बेटी हूं।’
— Navnit Ravi Rana (@navneetravirana) May 10, 2024
मुर्गे और मुर्गी का बच्चा कब तक खैर मनाएगा
उन्होंने आगे कहा, ‘ मैं देखना चाहती हूं कि मुर्गे और मुर्गी का बच्चा कब तक खैर मनाता है। बड़ा कहता है कि मैंने छोटे को समझाकर रखा है। आपने समझाकर रखा है इसलिए आपका छोटे आपके सामने है। नहीं तो आज राम भक्त और मोदी जी के शेर हर गली में घूम रहे हैं। दबाकर रखा है इसलिए ही छोटा नजरों के सामने है।’ उन्होंने आगे चुनौती देते हुए कहा, ‘मैं बहुत जल्द हैदराबाद आऊंगी, मैं देखना चाहूंगी कि मुझे कौन रोकता है।’
असदुद्दीन ओवैसी ने यह कहा था
दरअसल, एक दिन पहले ही ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने नवनीत राणा पर तंज कसा था। उन्होंने कहा था, ‘मैंने छोटे (अकबरुद्दीन ओवैसी) को बहुत समझाकर रोक रखा है, छोड़ दूं क्या? छोटे-छोटे, तुमको मालूम ही क्या है कि छोटा क्या है। मेरा छोटा भाई तोप है, वो सालार का बेटा है।
बहुत मुश्किल से समझाकर बैठाना पड़ता है। एक बार अगर छोटा निकल गया तो किसी के बाप की नहीं सुनता सिवाय मेरे। मैंने रोक रखा है वरना जिस दिन कह दिया कि मियां मैं आराम करता हूं तुम संभाल लो तो…।’
कह दूं कल से शुरू करो बैटिंग
ओवैसी ने आगे कहा था, ‘हम लोग अभी खाली टाइमिंग कर रहे हैं और सिंगल ले रहे हैं। टी-20 शुरू हो गया तो फिर तुम्हारा क्या होगा। 15 सेकंड-15 सेकंड कर रहे, मैं मुर्गी का बच्चा हूं क्या। बताओ न कि किधर आना है? अपने दिल्ली वाले पापा से पूछकर बताओ। बताओ न ऑफिस में आना है कि घर आना है। छोटे (अकबरुद्दीन ओवैसी) को समझाने वाला सिर्फ असदुद्दीन ओवैसी ही है वो किसी के बाप को नहीं सुनने वाला।’
यह है मामला
दरअसल, भाजपा प्रत्याशी माधवी लता के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए नवनीत राणा ने एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी और उनके भाई अकबरुद्दीन पर जमकर निशाना साधा था। राणा ने बिना नाम लिए कहा था, ‘छोटा भाई बोलता है कि 15 मिनट के लिए पुलिस को हटा दो फिर हम दिखाते हैं, हम क्या करते हैं तो मैं उनको कहना चाहती हूं कि छोटे भाईसाहब आपको तो 15 मिनट लगेंगे, लेकिन हमें सिर्फ 15 सेकंड लगेंगे।
15 सेकंड के लिए अगर पुलिस को हटाया तो छोटे-बड़े को यह पता भी नहीं चल पाएगा कि वे कहां से आए और कहां गए।’ इसका एक वीडियो भी राणा ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है। साथ ही उन्होंने इसमें दोनों ओवैसी बंधुओं को भी टैग किया है।