CM Yogi Adityanath In Varanasi: सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्री काशी विश्वनाथ का किया दर्शन-पूजन, देखें वीडियो

वाराणसी, BNM News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार की सुबह श्री काशी विश्वनाथ मंदिर व काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन किया। इस दौरान उन्होंने बाबा विश्वनाथ का विधिविधान से दर्शन-पूजन व जलाभिषेक किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दो दिवसीय दौरे के क्रम में सीएम योगी काशी में हैं। सोमवार की सुबह केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान व राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल के साथ मुख्यमंत्री श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे।

उन्होंने बाबा का दर्शन-पूजन कर प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना की। दर्शन-पूजन के बाद सीएम रवाना हो गए। मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री मोदी के साथ उमरहा में स्वर्वेद महामंदिर के लोकार्पण व बरकी में जनसभा में मौजूद रहेंगे। शहर में वीवीआईपी मूवमेंट के चलते प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में दिखा।

You may have missed