दाऊद को जहर देने की खबर के बीच पाक में मारा गया भारत का एक और दुश्मन, लश्कर आंतकी हबीबुल्लाह ढेर

नई दिल्ली, BNM News: पाकिस्तान के कराची में अंडरवर्ल्ड डान दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim)के जहर दिए जाने के बीच भारत के एक बड़े दुश्मन के मारे जाने की जानकारी आ रही है। मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद (Hafiz Saeed) के करीबी हबीबुल्लाह (lashkar terrorist habibullah killed) को अज्ञात हमलावरों ने मौत के घाट उतार दिया है। हथियरबंद हमलावरों ने उस पर फायरिंग की, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। हबीबुल्लाह  उरी में हुए आतंकी हमले में भी शामिल था।

पाक में एक दर्जन आतंकी मारे जा चुके

पिछले कुछ महीनों में ही पाकिस्तान में इसी तरह से करीब एक दर्जन आतंकवादी मारे जा चुके हैं। इन आतंकियों में बिलाल मुर्शीद, अकरम गाजी,अबू कासिम जैसे कई खूंखार दहशतगर्द शामिल हैं। खैबर पख्तूनख्वा के टैंक जिले में इस घटना ने भारत के लिए राहत की वजह दी है। बता दें कि इसी बीच मुंबई सीरियल ब्लास्ट में शामिल रहा दाऊद इब्राहिम भी अस्पताल में भर्ती है। खबर है कि उसे किसी अज्ञात शख्स ने जहर दे दिया है और उसे इलाज के लिए पाकिस्तान के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पाकिस्तान के लिए न उगलते बन रहा और न निगलते

पाकिस्तान हमेशा इस बात से इनकार करता रहा है कि दाऊद कराची में रहता है। ऐसे में वह इस पर भी कोई टिप्पणी नहीं कर सकेगा कि दाऊद की क्या स्थिति है। गौरतलब है कि पिछले दिनों जब भारतीय विदेश मंत्रालय से पाकिस्तान में मारे जा रहे भारत के दुश्मनों के बारे में पूछा गया था तो उसने कहा था कि हम इन्हें भारत लाना चाहते हैं।

विदेश मंत्रालय बोला- हम तो इन लोगों को भारत लाना चाहते हैं

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि जो लोग भारत में वॉन्टेड हैं, हम उन्हें यहीं पर न्याय की प्रक्रिया के तहत सजा देना चाहते हैं। हमारा मानना है कि इन लोगों का भारत में ही प्रत्यर्पण किया जाए। गौरतलब है कि बीते एक सप्ताह में यह दूसरा मौका है, जब टैंक जिला चर्चा में आया है। जिले में पिछले सप्ताह ही भीषण आतंकी हमला हुआ था। इसमें 23 पुलिसकर्मी और सैनिक मारे गए थे।

You may have missed