किसान दिवस पर सीएम योगी ने शुरू की किसान मित्र AI ऐप, कहा- गांव ही है असली भारत, जानें- ऐप से किसानों को क्या लाभ होगा

लखनऊ, BNM News: किसान नेता पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh) की आज 121 वीं जयंती है। इस मौके पर यूपी में आज किसान सम्मान दिवस ( Farmer Honor Day) मनाया गया। एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अग्रणी किसानों को 1 लाख की धनराशि देकर सम्मानित किया। सीएम योगी ने किसान मित्र AI ऐप का अनावरण भी किया। उन्होंने कहा कि किसान मित्र AI ऐप से किसान कृषि से जुड़ी सभी जानकारी हासिल कर सकेंगे। किसान सम्मान दिवस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चौधरी साहब ने किसानों के हितों में कई ऐतिहासिक काम किए।

सीएम योगी ने किसानों को मिले लाभ के बारे में बताते हुए कहा कि फसलों की लागत का डेढ़ गुना मूल्य मुहैया कराया जा रहा है। आज किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि दी जा रही है। यूपी में 2 करोड़ 61 लाख किसानों के खाते में 60 हजार करोड़ की राशि भेजी गई। गन्ना किसानों को पिछले साढ़े 6 वर्षों में 2 लाख 25 हजार करोड़ की राशि भेजवा चुके है। आज ईमानदारी के साथ की गई खेती घाटे का सौदा नही है। प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए भी कई कदम उठाए गए है। श्रीअन्नं मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए मिलेट्स वर्ष मनाया जा रहा है।

अब स्मार्टफोन से शांत होगी किसानों की जिज्ञासा

सीएम ने कहा कि अभी हमने एक अप्लीकेशन लांच किया है। ऐप के माध्यम से एआई का उपयोग किसान मित्र के रूप में कैसे किया जा सकता। अब किसानों की हर जिज्ञासा का जवाब स्मार्ट फोन से प्राप्त हो जाएगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा चल रही है। कुछ समय बाद दो करोड़ ड्रोन दीदी तैयार होनी है। ड्रोन के माध्यम से अब एक घंटे में सौ एकड़ खेती में दवा, खाद, पेस्टिसाइड का छिड़काव हो सकेगा। उन्होंने कहा कि एफपीओ के क्षेत्र में सामूहिक रूप से मिलकर खेतीबाड़ी व फूड प्रोसेसिंग की प्रक्रिया से जुड़कर भी कई गुना मुनाफा कमा सकते हैं। वेयर हाउस के बारे में सीएम ने कहा कि यदि मार्केट में दाम कम है तो जब दाम अच्छा मिले तो गोदाम से उपज निकालकर उपलब्ध कराएं। इसके लिए एफपीओ के माध्यम से हर विकास खंड स्तर पर वेयर हाउस निर्माण की कार्रवाई को बढ़ाया जा रहा है। अब मनुष्य के साथ धरती मां की सेहत की भी देखभाल होगी। पीएम स्वायल हेल्थ कार्ड इसका उदाहरण है।

नए उप्र में शासन किसानों को सम्मान देता हैः योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि यह नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है, जहां किसानों का सम्मान होता है और उनके परिश्रम व पुरुषार्थ के सामने शासन नतमस्तक होकर उन्हें सम्मान देता है। उन्होंने कहा कि किसानों के परिश्रम व पुरुषार्थ से न केवल उत्तर प्रदेश का सम्मान बढ़ा रहा है, बल्कि विकास यात्रा का हिस्सा बनकर राज्य को देश की बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित करने में मदद कर रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह किसानों के परिश्रम का ही परिणाम है कि हमने कृषि विकास दर को नौ प्रतिशत तक पहुंचाया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन के अनुरूप आगामी समय में अगर राज्य को 2027-28 तक ‘एक ट्रिलियन डॉलर’ की अर्थव्यवस्था बनना है तो वर्तमान विकास दर को इससे तीन गुना रफ्तार से आगे बढ़ाना होगा।

जब तक किसान गरीब रहेगा, भारत अमीर नहीं हो सकता

योगी आदित्यनाथ कहा कि जब तक किसान गरीब रहेगा, भारत अमीर नहीं हो सकता। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण भारत ही असली भारत है। भारत वर्ष की समृद्धि का मार्ग खेत-खलिहान से होकर गुजरता है। जागरूक जनशक्ति ही सबसे बड़े लोकतंत्र का आधार है। चौधरी चरण सिंह ने कई कार्यों के जरिए अपने समय में किसानों के जीवन में बदलाव के अभियान को बढ़ाया था। उन्होंने कहा कि साढ़े नौ वर्ष में हमने बदलते भारत को देखा है। पहली बार अन्नदाता किसानों ने महसूस किया कि वे भी किसी सरकार के प्राथमिक एजेंडे का हिस्सा हैं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री किसान फसल बीमा, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, लागत का डेढ़ गुना दाम एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य), प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसानों के जीवन में परिवर्तन आया। अब तक इसकी 15 किस्त किसानों के पास पहुंच चुकी है। सिर्फ उप्र में ही 2.61 करोड़ किसानों के खाते में 60 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि पहुंच चुकी है।