CNG Price Hike : दिल्ली-एनसीआर में महंगाई की मार, IGL ने बढ़ा दिए सीएनजी के दाम, जानें- क्या है नया रेट

नई दिल्ली, BNM News: CNG Price Hike : सीएनजी से वाहन चलाना अब आपको महंगा पड़ने वाला है। गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में सीएनजी (CNG) की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी गई है। सीएनजी के दाम एक रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ा दिए गए हैं। वहीं, हरियाणा के रेवाड़ी में कीमत एक रुपये कम कर दी गई है। दिल्‍ली-एनसीआर में सीएनजी के दामों में बदलाव के संबंध में इंद्रप्रस्‍थ गैस लिमिटेड यानी आईजीएल (IGL) ने गुरुवार को नोटिफिकेशन जारी कर दी है। नोटिफिकेशन के अनुसार बढ़ी हुई कीमतें आज यानी 23 नवंबर की सुबह से ही लागू हो गई हैं।

इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में सीएनजी की नई कीमत 75.59 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। नोएडा में एक किलोग्राम सीएनजी के लिए अब ग्राहकों को 81.20 रुपये चुकाने होंगे। इसी तरह ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद एवं हापुड़ में 80.20 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। रेवाड़ी में पहले रेट 82.20 रुपये प्रति किलोग्राम था, जो कि अब 81.20 रुपये हो गया है। अन्य इलाकों में कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

IGL ने शेयर की जानकारी

दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में सीएनजी के दामों में किए गए बदलाव के संबंध में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड यानी आईजीएल (IGL) की ओर से गुरुवार को एक नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी शेयर की गई है। इसमें कंपनी की ओर से कहा गया है कि 23 नवंबर 2023 सुबह 6 बजे से सीएनजी की कीमतें लागू कर दी गई हैं।

अगस्त में भी बढ़ाए गए थे दाम

इससे पहले इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने सीएनजी की कीमत (IGL CNG Price) में बीते अगस्त महीने में भी इजाफा किया था और इसकी कीमतें 23 अगस्त 2023 से 1 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ाई गई थीं। अब एक बार फिर से दिल्ली-एनसीआर में इसकी कीमतों में बढ़ोत्तरी की गई है। उस समय भी राजधानी दिल्ली के अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, रेवाड़ी और हापुड़ में भी सीएनसी के दाम में इजाफा किया गया था।

कब कम हुई थीं CNG की कीमतें

इस साल 2023 में CNG की कीमतों में ये लगातार दूसरी बढ़ोतरी है, हालांकि, आईजीएल की ओर से जुलाई महीने में इसके दाम घटाए भी गए थे। दरअसल, केंद्र सरकार ने जुलाई में सीएनजी की कीमत (CNG Price) तय करने के मानकों में बदलाव किया था। इस कारण दिल्ली समेत कई राज्यों में सीएनजी की कीमत में बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी। गौरतलब है कि सीएनजी का इस्तेमाल गाड़ियों के ईंधन के रूप में किया जाता है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed