सामने आया पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ और खालिस्तानी आतंकी पन्नू का कनेक्शन
नई दिल्ली :आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कुछ दिन पहले एयर इंडिया के विमान को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। इसके साथ ही आरोपित ने सिख समुदाय के लोगों से अपील की थी कि वह 19 नवंबर और उसके बाद एयर इंडिया के किसी भी विमान में सफर न करें। अगर घटना में किसी सिख का नुकसान होता है तो इसका जिम्मेदार वह खुद होगा।
कुछ दिन पहले कनाडा में पाक उच्चायोग के पास होटल में हुई थी आतंकी की बैठक
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ ने खालिस्तान समर्थक आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू को भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए साठ हजार डालर दिए हैं। पन्नू से यह डील कुछ दिन पहले कनाडा में पाक उच्चायोग के पास एक होटल में आइएसआइ के अधिकारियों ने की थी। भारतीय करंसी के मुताबिक यह राशि 50. 40 लाख रुपये बनती है। खुफिया एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकी पन्नू अब उक्त राशि से खासकर पंजाब में अपने गुर्गों के माध्यम से किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। इस बाबत सुरक्षा एजेंसी ने सारी रिपोर्ट तैयार करके केंद्र सरकार की खुफिया एजेंसी को भेज दी है।
उधर, पन्नू की एयर इंडिया के विमान उड़ाने की धमकी के मद्देनजर पुलिस ने पंजाब के एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी है। खासकर श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को सीआइएसएफ और पंजाब पुलिस के जवानों ने चारों तरफ से अपने कब्जे में ले रखा है। संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर तलाशी और पूछताछ की जा रही है। गर्मख्याली संगठनों पर भी लगातार नजर रखी जा रही है। उल्लेखनीय है कि कनाडा बैठा आतंकी पन्नू पिछले कई साल से भारत के खिलाफ इंटरनेट मीडिया पर जहर उगल रहा है। अमृतसर के खानकोट गांव निवासी पन्नू आतंकी के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी एलओसी भी जारी करवा चुकी है। कुछ दिन पहले एनआइए ने पन्नू की खानकोट स्थित लाखों रुपये की जमीन कब्जे में ले ली थी।