जौनपुर में 1500 रुपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा गया हेड कांस्टेबल, एंटी करप्शन टीम ने की कार्रवाई

मछलीशहर, बीएनएम न्यूजः एंटी करप्शन वाराणसी की टीम ने मछलीशहर कोतवाली पर तैनात मुख्य आरक्षी (कंप्यूटर ऑपरेटर) रंजन कुमार गुप्ता को 1500 रुपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ कर हिरासत में लिया।

उसके खिलाफ सिकरारा थाना में मुकदमा दर्ज किया गया। रातभर थाने में रख कर अगले दिन वाराणसी ले जाया जाएगा। आरोपी दीवान तीन साल पहले मड़ियाहूं कोतवाली से स्थानांतरित होकर मछलीशहर आया था। कार्रवाई से जिले भर के थानों में खलबली मच गई है।

यह है मामला

मछलीशहर कोतवाली के मुजार गांव निवासी अरशद अहमद ने भ्रष्टाचार निवारण टीम वाराणसी से फोन पर शिकायत की थी। कहा कि मछलीशहर कोतवाली पर तैनात मुख्य आरक्षी (कम्प्यूटर ऑपरेटर) रंजन कुमार गुप्ता उनके पासपोर्ट के आवेदन पर रिपोर्ट लगाने के एवज में 1500 रुपये घूस मांग रहा है।

शिकायत पर एंटी करप्शन टीम के निरीक्षक राजेश यादव, नीरज कुमार सिंह, राकेश बहादुर सिंह एक दर्जन सादी वर्दी में सिपाहियों के साथ कोतवाली परिसर के बाहर पहुंचे। टीम ने लिखित नंबर के 500 के दो और 100 रुपये के पांच नोट पर केमिकल लगाकर पीड़ित को दे रखा था।

आरोपी को भेजा गया जेल

अरशद ने जैसे ही नोटों को आरोपी मुख्य आरक्षी रंजन कुमार गुप्ता को सौंपा पीछे से चार-पांच सिपाही भी आ गए और आरोपी को पकड़ लिया। अन्य अधिकारी भी तुरंत मौके पर पहुंचे और आरोपी के हाथ धोए। धोने पर पानी का रंग लाल हो गया, जिससे घूस की पुष्टि हो गई। टीम ने आरोपी को तुरंत सिकरारा थाने ले जाकर विधिक कार्रवाई की और विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया। आरोपी को जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें-सुल्तानपुर में एनकाउंटर पर अखिलेश का यूपी सरकार पर बड़ा आरोप, जाति देख ली गई जान, जानें- मंगेश यादव का अपराधिक रिकार्ड

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed