Chhath Pooja: छठ पर्व के लिए रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर उमड़ी यात्रियों की भीड़, एक-एक सीट के लिए मारा-मारी

नई दिल्ली, BNM News: बिहार-यूपी में छठ पूजा (Chhath Pooja) को सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है और इस मौके पर दूसरे प्रदेशों में रह रहे तमाम प्रवासी लोग अपने घर लौटते हैं. इस वजह से देश के सभी बड़े शहरों में यूपी-बिहार जाने वाली ट्रेन में भारी भीड़ उमड़ रही है. हालात ऐसे हैं कि ट्रेनों में लोगों को जगह नहीं मिल रही है। ट्रेनों में जनरल, स्लीपर और AC कोच का एक जैसा हाल हो गया है। जिन लोगों ने पहले रिजर्वेशन करवा भी लिया है उन्हें भी अपनी सीट पर भीड़ का सामना करना पड़ रहा है।

दिल्ली से लेकर गुरुग्राम, नोएडा, फरीदाबाद तक के बस अड्डे और रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का हुजूम उमड़ पड़ा है। यात्रियों के आरामदायक सफर के लिए रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनें चलाईं गईं हैं। इसके बावजूद सारी तैयारियां फीकी नजर आईं। ट्रेन में सीट के लिए यात्री मारा मारी करते नजर आए। जनरल डिब्बों में हालात बद से बदतर दिखे। महिलाओं, बच्चों और बुजुर्ग को अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

किसी भी तरह ट्रेन में सफर करने को तैयार यात्री

दिवाली के बाद छठ पर्व मनाने घर जाने वाले लोगों को भीड़ रेलवे स्टेशन पर उमड़ रही है। रेलवे ने छठ को लेकर विशेष प्रबंधन के तौर पर स्पेशल ट्रेन चलाई लेकिन भीड़ के सामने सारी तैयारी फीकी दिख रही हैं। त्योहार में शरीक होने के लिए जाने का उत्साह लोगों में इतना है कि वह किसी तरह ट्रेन में सफर करने के लिए तैयार है।

भीड़ को देखते हुए रेलवे चलाई स्पेशल ट्रेन (Special Train For Chhath)

भीड़ को देखते हुए रेलवे ने ट्रेन संख्या 04650 अमृतसर से दरभंगा के लिए 16 नवंबर को चलाने का एलान किया है। इसी तरह ट्रेन संख्या 04640 श्रीमाता वैष्णो देवी से कटिहार के लिए 15 नवंबर को स्पेशल ट्रेन चलेगी। इसके अलावा आनंद विहार टर्मिनल-पटना और नई दिल्ली-सहरसा जंक्शन के लिए त्योहार स्पेशल ट्रेन चलेगी। ट्रेन संख्या 02248 आनंद विहार टर्मिनल से पटना के लिए 16 और 18 नवंबर को देर रात 12:30 बजे चलेगी। एक अन्य ट्रेन 04016 नई दिल्ली से सहरसा के लिए 12, 15, 18 और 21 नवंबर को दोपहर 2:55 बजे चलेगी। मार्ग में यह ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा, गोरखपुर, सिवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया स्टेशन पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।