Cyclone Michaun: मिचौंग प्रभावित तमिलनाडु को राहत के तौर पर मिली 450 करोड़ रुपये की दूसरी किस्त

चेन्नई, एजेंसी। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गृह मंत्रालय को चक्रवात मिचौंग (Cyclone Michaun) से हुई तबाही के चलते राहत के तौर पर तमिलनाडु को दूसरी किस्त के रूप में 450 करोड़ रुपये जारी करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा उन्होंने आंध्र प्रदेश के लिए भी दूसरी किस्त के तहत 493.60 करोड़ रुपये जारी करने को कहा है। केंद्र सरकार दोनों राज्यों को इतनी ही राशि की पहली किस्त पहले ही जारी कर चुकी है।

कहा- पीएम मोदी जानमाल की हानि से बहुत व्यथित, हालात पर रखे हुए हैं नजर

तमिलनाडु के तूफान से प्रभावित इलाकों का गुरुवार को हवाई सर्वेक्षण करने और सचिवालय में मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मिचौंग तूफान के कारण हुई जानमाल की हानि से बहुत व्यथित हैं और वे स्थिति की बारीकी से समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर इस संकट से निपटने के लिए प्रभावी रूप से कार्य कर रही हैं। सेना, नौसेना, वायु सेना, तट रक्षक बल, एनडीआरएफ और अन्य केंद्रीय एजेंसियां राहत और बचाव कार्यों में राज्य सरकार की सहायता कर रही हैं। राज्य में सामान्य स्थिति बहाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है।

राजनाथ ने चक्रवात से प्रभावित चेन्नई व अन्य इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया

राजनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से बात की है और उन्हें केंद्र की ओर से हर संभव सहायता दिए जाने का आश्वासन दिया है। इससे पूर्व राजनाथ सिंह ने तमिलनाडु में चेन्नई और उसके आसपास के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का आज हवाई सर्वेक्षण किया। इन इलाकों में चक्रवात मिचौंग की वजह से भारी नुकसान हुआ है। 12 लोगों की जान जा चुकी है। राजनाथ ने कहा कि चूंकि हाल के वर्षों में चेन्नई में शहरी बाढ़ की समस्या बार-बार सामने आई है, इसलिए भारत सरकार ने शहरी बाढ़ प्रबंधन गतिविधियों के लिए 500 करोड़ रुपये की केंद्रीय फंडिंग को मंजूरी दी है। बता दें कि राज्य सरकार पहले ही 5,060 करोड़ रुपये की अंतरिम केंद्रीय राहत की मांग केंद्र से कर चुकी है।

नौ सेना ने 700 लोगों को सुरक्षित पानी के बीच से निकाला

उधर, बाढ़ प्रभावित इलाकों में बचाव कर्मी जरूरतमंदों तक भोजन के पैकेट और पानी की बोतलें पहुंचा रहे हैं। पट्टालम, पट्टिनापक्कम और वरदराजापुरम के आवासीय इलाकों में फंसे लोगों को नावों के जरिये निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। नौ सेना ने 700 लोगों को सुरक्षित पानी के बीच से निकाला। उधर, वायु सेना के चेतक हेलीकाप्टर भी प्रभावित इलाकों में लोगों तक खाद्य व अन्य जरूरतमंद सामग्री पहुंचा रहे हैं। बुधवार शाम तक 2300 से अधिक किलोग्राम खाद्य सामग्री प्रभावितों के पास गिराई गई। उधर, आंध्र प्रदेश में भी तूफान के चलते फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है।

 

You may have missed