Dawood Ibrahim News: अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम कराची के अस्पताल में भर्ती, मुंबई पुलिस अलर्ट पर; पाकिस्तान में इंटरनेट हुआ बंद

मुंबई, बीएनएम न्यूज। अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम के पाकिस्तान में जिंदगी और मौत के बीच झूलने की अपुष्ट खबरों के मद्देनजर मुंबई पुलिस हाई अलर्ट पर है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि दाऊद को जहर दिए जाने या उसके गंभीर रूप से बीमार होने के कारण कराची के अस्पताल में भर्ती होने की अटकलों का सच पता लगाने के लिए पुलिस ने अपनी हिरासत वाले या जमानत पर छूटे लोगों से पूछताछ समेत अपने प्रयास बढ़ा दिए हैं। दाऊद को अरसे से पकड़ने में जुटी मुंबई पुलिस इस बात की पुष्टि नहीं कर पा रही है कि अंडरवर्ल्ड सरगना को जहर दिया गया है अथवा नहीं। हालांकि वह उसके हाल में अस्पताल में भर्ती होने और उसके बाद स्वस्थ होकर घर लौटने की खबर को स्वीकार करती है।

दाऊद के करीबियों से खबर का सच जानने में जुटी पुलिस

कई एजेंसियों ने कराची के अस्पताल के रिकार्ड जांचे हैं और दाऊद या उससे मिलते-जुलते नाम वाले किसी व्यक्ति के भर्ती होने का कोई साक्ष्य नहीं मिला। लेकिन, मुंबई पुलिस के एक सूत्र ने बताया, ‘कुछ सूचनाएं अस्पताल में भर्ती होने की बात कहती हैं, फिर भी घटना की प्रकृति अस्पष्ट है। पुष्टि करने के प्रयास जारी हैं।’

इमरान खान की वर्चुअल रैली के दौरान इंटरनेट सेवा बंद

पाकिस्तान से आ रही उन खबरों से स्थिति और जटिल हो गई कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की वर्चुअल रैली के दौरान इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई, जिससे अधिकारियों को संदेह हुआ कि यह उनकी पार्टी पीटीआइ का देश की स्थिरता को प्रभावित करने का दुष्प्रचार अभियान हो सकता है।

पाकिस्तान के कार्यवाहक पीएम के फर्जी अकाउंट से जारी हुआ संदेश

शुरुआती खबर का प्रसार पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवार उल हक काकर के फर्जी अकाउंट से हुआ जिसमें दाऊद के मरने की घोषणा की गई थी। प्रसारित संदेश में दाऊद की जहर दिए जाने से कराची के अस्पताल में कथित मौत पर दुख व्यक्त किया गया था। बाद में जांच से पता चला कि अकाउंट फर्जी था। यह पहली बार नहीं है जब दाऊद की मौत की खबर उड़ी है। 2016 में भी उसकी गैंगरीन से मौत की खबर उड़ी थी जिसका उसके करीबी सहयोगी छोटा शकील समेत अंडरवर्ल्ड से जुड़े लोगों ने तत्काल खंडन किया था। लेकिन इस बार अंडरवर्ल्ड खामोश है जिससे अधिकारियों को कराची में दाऊद के आवास पर कुछ असामान्य होने का संदेह हो रहा है।

जावेद मियांदाद ने कहा, मुझे हाउस अरेस्ट करने की खबर गलत

दाऊद इब्राहिम के समधी जावेद मियांदाद ने कहा कि मुझे हाउस अरेस्ट किए जाने की खबरें गलत हैं। जावेद मियांदाद ने कहा कि दाऊद पर मीडिया में चल रही खबरों पर मैं कुछ नहीं कहूंगा। उन्होंने कहा कि दाऊद पर जो कहना होगा, वो पाकिस्तान सरकार कहेगी।

 

You may have missed