Ind Vs SA: इस खिलाड़ी का टी-20 सीरीज में खेलना है संदिग्ध , टीम के साथ अब तक नहीं जुड़ा

नई दिल्ली, एजेंसी। सीनियर तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) निजी कारणों से अब तक टीम से नहीं जुड़े हैं। इस कारण वह पहले टी-20 मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहे और उनके बाकी दो मैचों में खेलने पर भी संदेह है। चाहर इस समय घर पर हैं क्योंकि परिवार के एक सदस्य की तबीयत ठीक नहीं है और उन्हें तत्काल खेल से ब्रेक की आवश्यकता है।

आस्ट्रेलिया के विरुद्ध भी दो मैच नहीं खेल सके

चाहर पिछले रविवार को बेंगलुरु में आस्ट्रेलिया के विरुद्ध पांचवें और अंतिम टी-20 मैच में नहीं खेल पाए थे क्योंकि परिवार के सदस्य की बीमारी के बारे में पता चलने के बाद उन्हें घर वापस लौटना पड़ा था। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआइ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया कि दीपक अभी तक डरबन में टीम के साथ नहीं जुड़े हैं क्योंकि उनके परिवार के सदस्य को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराने की आवश्यकता थी। उन्होंने ब्रेक की अनुमति ली थी। वह आगामी दिनों में परिवार के सदस्य की तबीयत में सुधार होने की स्थिति में टीम में शामिल हो सकते हैं या नहीं भी शामिल हो सकते। मीडिया से बात करते हुए दीपक चाहर ने बताया कि उन्होंने कोच राहुल द्रविड़ और चयनकर्ताओं से बात की है और वो साउथ अफ्रीका नहीं जाएंगे, जब तक उनके परिवार के सदस्य ठीक नहीं हो जाते।

शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा टीम से जुड़े

बीसीसीआइ अधिकारी समझते हैं कि जब तक परिवार का सदस्य पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाता तब तक चाहर की मानसिक स्थिति अच्छी नहीं होगी और इसलिए अगर वह अभी टीम में शामिल नहीं होना चाहते हैं तो उन्हें छूट दी जाएगी। राजस्थान के 31 वर्षीय अनुभवी खिलाड़ी चाहर का टी-20 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सात रन देकर छह विकेट है और चोट के कारण उनकी लंबे समय तक अनुपस्थिति ने पिछले दो वर्षों में टी-20 टीम के संतुलन को प्रभावित किया है। हालांकि विश्व कप फाइनल के बाद विदेश में छुट्टियां मना रहे टी-20 टीम के दो सदस्य शुभमन गिल और उपकप्तान रवींद्र जडेजा डरबन में टीम के साथ जुड़ गए हैं और उन्होंने अभ्यास सत्र में भाग लिया।

 

You may have missed