अभिनेत्री रश्मिका का डीपफेक वीडियो वायरल, हरकत में सरकार
नई दिल्ली , BNM News: सोशल मीडिया पर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसे लेकर अमिताभ बच्चन ने चिंता जाहिर की है। दरअसल इंटरनेट पर रश्मिका मंदाना का वायरल वीडियो फर्जी है। यह एक डीपफेक वीडियो है।
इसके बाद टेक्नोलाजी विशेषज्ञों की ओर से डीपफेक वीडियो या कंटेंट पर प्रतिबंध की मांग उठने लगी है। इस प्रकरण को लेकर सरकार भी हरकत में आई है और उसका कहना है कि वह सभी डिजिटल नागरिकों की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला लिफ्ट में एंट्री लेती है, जिसका चेहरा एकदम अभिनेत्री रश्मिका जैसा है। उस महिला के चेहरे को एआइ के जरिये डीपफेक टेक्नोलाजी की मदद से बिल्कुल रश्मिका जैसा बना दिया गया है। इस वीडियो के सामने आने के बाद रश्मिका मंदाना ने कहा कि यह फेक वीडियो बेहद डरावना है और यह किसी के साथ भी हो सकता है। उन्होंने लिखा- डीपफेक टेक्नोलाजी के दुरुपयोग की वजह से हम खतरे में आ गए हैं। इससे पहले कि हमारे में से और लोग इस तरह की फर्जी वीडियो से प्रभावित हों, इस पर तुरंत कार्रवाई करने की जरूरत है। बताया जाता है कि एंग्लो इंडियन जारा पटेल के वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर उसे रश्मिका का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है।
उधर, इलेक्ट्रानिक्स व आइटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने अभिनेत्री के डीपफेक वीडियो पर संज्ञान लेते हुए कहा कि सरकार सभी डिजिटल नागरिकों की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है। सोशल मीडिया को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके प्लेटफार्म पर कोई गलत कंटेंट नहीं आ पाए। अगर सरकार या फिर कोई व्यक्ति गलत कंटेंट के बारे में सूचना देता है तो उसे आइटी एक्ट के तहत 36 घंटे के भीतर प्लेटफार्म से हटाना होगा। अगर सोशल मीडिया प्लेटफार्म ऐसा नहीं करता है तो पीड़ित पक्ष आइटी एक्ट के नियम सात के तहत प्लेटफार्म के खिलाफ अदालत जा सकता है और प्लेटफार्म के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के अनुसार कार्रवाई होगी।
क्या होता है डीपफेक
किसी रियल वीडियो में दूसरे के चेहरे को फिट कर देने को डीपफेक नाम दिया गया है, जिसे आप लोग यकीन मान लें। डीपफेक से वीडियो और फोटो को बनाया जाता है। इसमें मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सहारा लिया जाता है। इसमें वीडियो और ऑडियो को टेक्नोलॉजी और सॉफ्टवेयर की मदद बनाया जाता है। इसी डीपफेक से रश्मिका मंदाना का वीडियो बनाया गया।